यह भी पढ़ें-Ladli Behna Yojana: ‘लाडली बहना’ को लेकर आई नई खुशखबरी, अब इन महिलाओं को भी मिलेगा फायदा! आज मुंबई में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य वरिष्ठ एनसीपी नेताओं की उपस्थिति में जाने-माने अभिनेता सयाजी शिंदे एनसीपी में शामिल हुए। इस मौके पर एनसीपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और मंत्री छगन भुजबल भी मौजूद थे।
अजित पवार ने एक्स पर तस्वीरें पोस्ट कर कहा, “वरिष्ठ अभिनेता सयाजी शिंदे का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हो गया है। मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूं। मनोरंजन जगन के साथ-साथ सामाजिक एवं पर्यावरण क्षेत्र में उनकी जो भूमिका है वह अद्वितीय है। मुझे विश्वास है कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और वह जन कल्याण के कार्यों में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। मैं उन्हें उनके भावी राजनीतिक करियर के लिए शुभकामनाएं देता हूं!“