मुंबई. देश भर में कोरोना वायरस को संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर जहां विभिन्न राज्यों की ओर से इस महामारी से निपटने के लिए कोशिशें जारी हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र के पुणे में एक 11 मंजिला सभी सुविधाओं से लैस अस्पताल को समय से पहले ही पूरा तैयार कर लिया गया और यह राज्य का पहला कोविद-19 अस्पताल बन गया। महामारी वायरस की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए महज 15 दिनों में ही अस्पताल का बाकी पडा काम पूरा कर लिया गया। पुणे स्थित ससून हॉस्पिटल के परिसर में स्थित इस 11 मंजिला अस्पताल में कोरोना वायरस से संबंधित सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं न सिर्फ पूरी की गई, बल्कि मंगलवार तक उस अस्पताल में 100 से अधिक लोगों को भर्ती भी करा दिया गया, जिनका सुचारु रूप से इलाज चल रहा है।
href="https://www.patrika.com/mumbai-news/covid19-11-people-dead-in-mumbai-350-new-cases-in-the-state-number-6002374/" target="_blank" rel="noopener">breaking: Maha Corona: मुंबई में 11 लोगों की मौत, राज्य में 350 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,684
75 प्रतिशत काम हो गया था पूरा…
बता दें कि इस अस्पताल का काम 2008 से चल रहा था, जबकि शेष 25 काम अभी भी बाकी था, लेकिन महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण की संख्या के चलते इस निर्माण पर ताबड़तोड़ काम किया गया। साथ ही महज 15 दिन में महाराष्ट्र के पुणे में कोविड-19 से जंग लड़ने के लिए स्पेशल अस्पताल पूरी तरह से सुसज्जित किया गया। इस मामले पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि इसका 75 प्रतिशत काम पूरा हो गया था, जबकि लॉक डाउन के चलते जहां सभी मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे। इसके बावजूद लोगों से अनुरोध करके उनको काम पर बुलाया गया और बाकी रह गए पेंटिंग, प्लंबर, लिफ्ट, साफ-सफाई, अग्निशमन व्यवस्था समेत अंडरग्राउंड पाइप लाइन, पानी के लिए पीने की व्यवस्था, मेडिकल गैस पाइप लाइन जैसी व्यवस्थाओं को महज 15 दिनों में पूरा कर लिया गया।
Maha Corona: महाराष्ट्र में 2 हजार 334 लोग संक्रमित, उपचार के बाद 229 लोग घर लौटे
40 वेंटीलेटर की व्यवस्था…
2008 से शुरू हुए काम का 25 प्रतिशत काम बाकी रह गया था, जबकि महामारी के प्रकोप को देखते हुए इन 15 दिनों में गैस पाइप लाइन बिछाई गई तो वहीं एयर कंडीशन के लिए नया ट्रांसफर भी लगाया गया। साथ ही इस आलीशान अस्पताल में 24 घंटे लाइट की व्यवस्था के लिए हाई टेंशन लाइन बिछाने के साथ ही स 11 मंजिला अस्पताल में 40 वेंटीलेटर को भी स्थापित किया गया।
– डॉ. अजय चंदनवाले, डीन, ससून अस्पताल