मुंबई

संतोष देशमुख हत्याकांड: ‘आका आजाद है’, धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाने की मांग, अपने ही बना रहे दबाव

Sarpanch Santosh Deshmukh Murder : सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में गिरफ्तार वाल्मिक कराड ने दावा किया कि उन्हें राजनीतिक बदले के लिए फंसाया जा रहा है।

मुंबईJan 05, 2025 / 12:19 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले ने राज्य का माहौल गरमा दिया है। इस हत्याकांड से जुड़े रंगदारी के मामले में आरोपी वाल्मीक कराड (Walmik Karad Arrested) 22 दिनों से लापता था। मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी कराड ने 31 दिसंबर को पुणे में सीआईडी ​​कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए विपक्ष ने एनसीपी (अजित पवार) नेता मुंडे के इस्तीफे की मांग की है। इस बीच अब बीजेपी और एनसीपी नेता भी मुंडे को मंत्री पद से हटाने का समर्थन कर रहे है।
सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी के विधायक सुरेश धस ने संतोष देशमुख की हत्या मामले में पुणे से दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे पर फिर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पकड़े गए लोग महज मोहरे हैं और आका खुले आम घूम रहा है।
वहीँ, एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके ने भी संतोष देशमुख हत्याकांड की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए पार्टी नेता मुंडे को महाराष्ट्र कैबिनेट से बाहर करने की बात कही।

यह भी पढ़ें

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपी वाल्मिक कराड ने किया सरेंडर, कहा- दोषी हूं तो फांसी दो

मुंबई में सोलंके ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पांच साल तक बीड के प्रभारी मंत्री रहने के दौरान मुंडे ने अपने करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को सारी शक्तियां और अधिकार सौंप दिए थे।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कराड बीड में एक असंवैधानिक प्राधिकार बन गए, जिससे क्षेत्र में अराजकता, जबरन वसूली करने वाले असामाजिक तत्वों का बोलबाला है।
बीड जिले के माजलगांव से विधायक सोलंकी ने कहा, मैंने पार्टी प्रमुख व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की है, और सार्वजनिक रूप से भी ऐसा कहा है।

बता दें कि बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को अपहरण कर प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। वे क्षेत्र में पवन चक्की परियोजना संचालित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। इस हत्याकांड में नामजद सात आरोपियों में से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि वाल्मीक कराड ने दावा किया कि राजनीतिक बदले के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है।

Hindi News / Mumbai / संतोष देशमुख हत्याकांड: ‘आका आजाद है’, धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हटाने की मांग, अपने ही बना रहे दबाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.