जानकारी के मुताबिक, संजय राउत द्वारा सांसद श्रीकांत शिंदे को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान के खिलाफ बीड शहर में मामला दर्ज किया गया है। इसकी शिकायत शिवसेना के जिलाध्यक्ष सचिन मुलूक ने की थी। जिसके आधार पर राउत के खिलाफ मुख्यमंत्री के बेटे श्रीकांत शिंदे को बदनाम करने के आरोप में आईपीसी की धारा 211,153 (ए), 500,501,504 और 505 (2) के तहत बीड सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, चुनाव आयोग के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इनकार
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जब से ‘शिवसेना’ के तौर पर चुनाव आयोग ने मान्यता दी है, तब से शिवसेना के दोनों खेमों (शिंदे गुट और ठाकरे गुट) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया। उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने विभिन्न न्यूज चैनलों को दिए इंटरव्यू में सांसद श्रीकांत शिंदे पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। राउत ने इस संबंध में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई और ठाणे के पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा है। शिवसेना (उद्धव गुट) नेता ने आरोप लगाया है कि श्रीकांत शिंदे ने कुख्यात माफिया राजा ठाकुर को उनकी हत्या के सुपारी दी है। राउत के इस दावे ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस बीच, राउत के बयान पर आपत्ति जताते हुए शिवसेना के जिला प्रमुख सचिन मुलूक 22 फरवरी की दोपहर में बीड जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। साथ ही उन्होंने शहर पुलिस थाने में निवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद मुलूक ने देर रात राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने राज्यसभा सांसद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।