scriptसंजय राउत ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- जिसे आप बालक बुद्धि कहते है उसने… | Sanjay Raut took a jibe at PM Modi over Rahul Gandhi Balak Buddhi remark | Patrika News
मुंबई

संजय राउत ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- जिसे आप बालक बुद्धि कहते है उसने…

Balak Buddhi Remark : संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे आप बालक बुद्धि कह रहे है उसी नेता ने अपने पहले ही भाषण में आपका असली चेहरा सबसे सामने ला दिया।

मुंबईJul 03, 2024 / 01:27 pm

Dinesh Dubey

PM Modi Sanjay Raut BJP
Sanjay Raut on PM Modi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बालक बुद्धि’ वाले तंज पर कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी का भाषण किसी व्यक्ति का अपमान नहीं बल्कि संविधान का अपमान है।

‘बालक बुद्धि वाले नेता ने आपके पसीने छुड़ाए…’

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “… जैसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं वैसे ही राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं। प्रधानमंत्री विपक्ष के नेता का सम्मान नहीं करेंगे और इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, हम इसलिए कहते हैं कि संविधान खतरे में हैं और मोदी जी-शाह जी संविधान के हत्यारे हैं। आप राहुल गांधी की बात का प्रतिवाद कर सकते हैं, अगर उनकी बाल बुद्धि है तो आपकी बुद्धि क्या है…”
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता पर मां-बहन की गाली देने का आरोप, किए गए सस्पेंड

राज्यसभा सांसद राउत ने तंज कसते हुए कहा, “जनता ने आपको सबक सिखाया है, आपने अपना बहुमत गंवाया है और इसके लिए राहुल गांधी ही जिम्मेदार हैं। इसलिए आपका उनके लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना सही नहीं है… वह विपक्ष के नेता है और उनके पीछे 234 सांसदों की ताकत खड़ी है।”

PM मोदी ने किया विपक्ष के नेता का अपमान- राउत

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (UBT) के नेता राउत ने आगे कहा, ”इस बालक बुद्धि नेता ने अपने पहले ही भाषण में आपका असली चेहरा सबसे सामने ला दिया। सत्ता पक्ष बेचैन है। आप संसद में विपक्ष के नेता को इस तरह अपमानित नहीं कर सकते.. यह आपकी संस्कृति को दर्शाता है।”
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए मंगलवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस और विशेष रूप से राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने संसद में मोदी सरकार को घेरा था।
राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा था कि बीजेपी के नेता हिंदू नहीं हैं क्योंकि वे 24 घंटे हिंसा और नफरत की बातें करते हैं। उनकी टिप्पणी का सत्ता पक्ष ने भारी विरोध किया। खुद पीएम मोदी ने खड़े होकर राहुल गांधी पर पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक करार देने का आरोप लगाया। जिसके बाद राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा था कि वह बीजेपी के बारे में बोल रहे थे और न तो बीजेपी, न ही आरएसएस और न ही मोदी पूरा हिंदू समाज हैं।

Hindi News/ Mumbai / संजय राउत ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- जिसे आप बालक बुद्धि कहते है उसने…

ट्रेंडिंग वीडियो