अजित पवार ने बताई महाविकास आघाडी की वो गलती, जो बनी सत्ता से दूर होने की असली वजह!
‘तानाशाही हार गई’
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ने पूरे देश में पार्टी के लिए एक दरवाजा खोल दिया है और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि तानाशाही हार गई है। हम कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देते हैं।
‘बजरंग बली कांग्रेस के साथ’
बजरंग बली विवाद पर राउत ने कहा, “बजरंग बली ने निश्चित रूप से कर्नाटक के चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया है, लेकिन उन्होंने जनता के साथ प्रचार किया और कांग्रेस जीत गई, जिसका अर्थ है कि बजरंग बली बीजेपी के साथ नहीं बल्कि कांग्रेस के साथ थे।” राउत ने यह भी दावा किया कि कर्नाटक चुनाव में जो कुछ भी हुआ है, ठीक वैसा ही 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Election) में होने वाला है।
बीजेपी सत्ता से बाहर!
चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी को उसके एकमात्र दक्षिणी राज्य की सत्ता से बेदखल करते हुए कांग्रेस ने 135 सीटें जीतीं। जबकि बीजेपी 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा की 66 सीटें जीतने में ही कामयाब रही। उधर, जनता दल-सेक्युलर (JDS) को 19 सीटों पर सफलता मिली। दो सीटों पर निर्दलीय जीते हैं।
शरद पवार के आवास पर MVA की अहम बैठक
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बताया कि महाविकास अघाडी (MVA) की आज शाम साढ़े चार बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में उद्धव ठाकरे, नाना पटोले, अजित पवार, बालासाहेब थोराट और अन्य नेता शामिल होंगे।