रितेश देशमुख और जेनेलिया की कंपनी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, महाराष्ट्र सरकार करेगी जांच
शिवसेना नेता संजय राउत से जब ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म (The Kashmir Files Film) को लेकर चल रहे दावों-प्रतिदावों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, जब ‘द कश्मीर फाइल्स-2’ फिल्म बनाने की डिमांड होती है तो इस मूवी के मेकर्स इस बारे में कुछ नहीं कहते।इफ्फी 2022 से गरमाया मामला
उल्लेखनीय है कि 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के ज्यूरी प्रमुख नदव लापिड द्वारा हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘दुष्प्रचार करने वाली’ और ‘भद्दी’ फिल्म बताया। जिसके बाद इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई।
कांग्रेस ने किया कटाक्ष
कांग्रेस ने मंगलवार को पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत को आखिरकार पहचान ही लिया जाता है। वहीँ, लापिड के बयान पर फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर ने नाराजगी जताई। मुंबई में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा “अगर प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है। ये पूर्व नियोजित लगता है क्योंकि इसके बाद टूलकिट गैंग सक्रिय हो गए। उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है।”
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने की 330 करोड़ रुपये की कमाई
‘द कश्मीर फाइल्स’ इस साल 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर शुरू से ही विवाद था, लेकिन आलोचनाओं के बाद भी इसने बॉक्स ऑफिस पर 330 करोड़ रुपये की कमाई की।