मुंबई

ठाकरे भाईयों में घमासान! संजय राउत ने कहा- 2 महीने में सत्ता में आएंगे, तब किस बिल में छुपोगे

Uddhav Thackeray vs Raj Thackeray : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर हाल ही में मनसे कार्यकर्ताओं ने चूड़ी, टमाटर और गोबर फेंका था। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं का समर्थन किया है।

मुंबईAug 12, 2024 / 04:38 pm

Dinesh Dubey

Sanjay Raut challenge to Raj Thackeray : महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे बनाम ठाकरे का मुद्दा गरमाया हुआ है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई व शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले का बचाव किया है। इससे उद्धव गुट के नेताओं का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में ठाकरे भाईयों में ठनी! ‘सुपारी’ का जवाब ‘गोबर’ और ‘चूड़ी’ से, जानें पूरा मामला

शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को खुली चुनौती दी है। मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा, “अगर आपमें हिम्मत है तो महाराष्ट्र को लूटने वाले अहमद शाह अब्दाली और उसके सुपारी गैंग को ललकार कर दिखाओ।”
राज्यसभा सांसद राउत ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर हुए हमले को लेकर न सिर्फ राज ठाकरे बल्कि अमित शाह, देवेंद्र फड़णवीस समेत अन्य बीजेपी नेताओं पर भी कटाक्ष किया। राउत ने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर भी हमला बोला।
बता दें कि राज ठाकरे के काफिले पर बीड दौरे के दौरान कथित तौर पर उद्धव की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सुपारियां फेंकी थीं। राज ठाकरे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने इस घटना की निंदा नहीं की, जिससे हताश मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे में उद्धव के काफिले को निशाना बनाया।
मनसे के कुछ कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को ठाणे में शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे के काफिले पर टमाटर, चूड़ियां और गोबर फेंका था। दरअसल एक दिन पहले 9 अगस्त को बीड जिले में कुछ लोगों ने राज ठाकरे के काफिले पर सुपारियां फेंकी थीं।

‘कौन से बिल में छुपोग?’

संजय राउत ने कहा, “ठाणे में उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला सुपारी गैंग के कार्यकर्ताओं ने किया था. इस सुपारी गैंग का मुखिया अहमद शाह अब्दाली दिल्ली में बैठा है। ठाणे में हुए हमले के लिए लोग एकनाथ शिंदे द्वारा पैसे देकर बुलाये गए थे. आए दिन उनके मुखौटे फाड़े जा रहे हैं।“
संजय राउत ने चेतावनी देते हुआ आगे कहा ”उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला करने वाले सभी लोग उन्हीं के थे। इनमें से कोई भी ठाणे से नहीं था। सभी को बाहर से बुलाया गया था। आप सत्ता में हो इसलिए चाहे जो कर सकते ही, दो महीने में सत्ता हमारे हाथ में होगी। फिर हम देखते हैं कि आप कहां जाओगे और किस बिल में छिपकर बैठोगे।“

‘अगर हिम्मत है तो…’

शिवसेना यूबीटी नेता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम लिए बगैर कहा, “अहमद शाह अब्दाली महाराष्ट्र में मराठी लोगों के बीच झगड़ा लगाने की कोशिश कर रहा है। हमने पहले ही बताया कि बीड की घटना से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन फिर भी आप हमें चुनौती क्यों दे रहें हैं? आप हमें धमकी दे रहे हैं… वही धमकी अहमद शाह अब्दाली को दीजिए, जो महाराष्ट्र को लूट रहा है, मराठी अस्मिता को पैरों तले रौंद रहा है, उसे चुनौती दीजिए। हिम्मत है तो महाराष्ट्र को लूट रहे अहमद शाह अब्दाली और उसके सुपारी गिरोह को चुनौती दो। वहां आप दुम दबाकर भागते है।“

Hindi News / Mumbai / ठाकरे भाईयों में घमासान! संजय राउत ने कहा- 2 महीने में सत्ता में आएंगे, तब किस बिल में छुपोगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.