यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में ठाकरे भाईयों में ठनी! ‘सुपारी’ का जवाब ‘गोबर’ और ‘चूड़ी’ से, जानें पूरा मामला
शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को खुली चुनौती दी है। मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा, “अगर आपमें हिम्मत है तो महाराष्ट्र को लूटने वाले अहमद शाह अब्दाली और उसके सुपारी गैंग को ललकार कर दिखाओ।” राज्यसभा सांसद राउत ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर हुए हमले को लेकर न सिर्फ राज ठाकरे बल्कि अमित शाह, देवेंद्र फड़णवीस समेत अन्य बीजेपी नेताओं पर भी कटाक्ष किया। राउत ने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर भी हमला बोला।
बता दें कि राज ठाकरे के काफिले पर बीड दौरे के दौरान कथित तौर पर उद्धव की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सुपारियां फेंकी थीं। राज ठाकरे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) ने इस घटना की निंदा नहीं की, जिससे हताश मनसे कार्यकर्ताओं ने ठाणे में उद्धव के काफिले को निशाना बनाया।
मनसे के कुछ कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को ठाणे में शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे के काफिले पर टमाटर, चूड़ियां और गोबर फेंका था। दरअसल एक दिन पहले 9 अगस्त को बीड जिले में कुछ लोगों ने राज ठाकरे के काफिले पर सुपारियां फेंकी थीं।
‘कौन से बिल में छुपोग?’
संजय राउत ने कहा, “ठाणे में उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला सुपारी गैंग के कार्यकर्ताओं ने किया था. इस सुपारी गैंग का मुखिया अहमद शाह अब्दाली दिल्ली में बैठा है। ठाणे में हुए हमले के लिए लोग एकनाथ शिंदे द्वारा पैसे देकर बुलाये गए थे. आए दिन उनके मुखौटे फाड़े जा रहे हैं।“ संजय राउत ने चेतावनी देते हुआ आगे कहा ”उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला करने वाले सभी लोग उन्हीं के थे। इनमें से कोई भी ठाणे से नहीं था। सभी को बाहर से बुलाया गया था। आप सत्ता में हो इसलिए चाहे जो कर सकते ही, दो महीने में सत्ता हमारे हाथ में होगी। फिर हम देखते हैं कि आप कहां जाओगे और किस बिल में छिपकर बैठोगे।“