scriptअजित पवार को लेकर संजय राउत ने की बड़ी भविष्यवाणी, शिंदे की शिवसेना को दी ये नसीहत | Sanjay Raut made a big prediction about Ajit Pawar taunts Eknath Shinde Shiv Sena | Patrika News
मुंबई

अजित पवार को लेकर संजय राउत ने की बड़ी भविष्यवाणी, शिंदे की शिवसेना को दी ये नसीहत

Sanjay Raut on Ajit Pawar: संजय राउत ने कहा, यह सच है कि अजित पवार जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे और ये बात एकनाथ शिंदे गुट को भी मान लेनी चाहिए।

मुंबईJul 21, 2023 / 08:01 pm

Dinesh Dubey

sanjay_raut_and_ajit_pawar.jpg

अजित पवार और संजय राउत

NCP Crisis: महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ हफ़्तों से एनसीपी के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बगावत की चर्चा जोरों पर है। दरअसल एनसीपी में दो गुटों में बंट गई है, एक अजित पवार गुट और दूसरा शरद पवार गुट। हालांकि पार्टी के अधिकांश विधायक अजित दादा के समर्थन में है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कल (22 जुलाई) अपना 64वां जन्मदिन मनाएंगे। उनके जन्मदिन के मौके पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने राज्य में कई जगहों पर होर्डिंग्स लगाए हैं। इनमें से कुछ होर्डिंग्स में अजित पवार को महाराष्ट्र का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है। जिस पर अब सियासत शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें

किरीट सोमैया का मेरे पास 8 घंटे का वीडियो… अंबादास दानवे ने सभापति को दी पेन ड्राइव, जांच के आदेश

कुछ समय पहले शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने भी इस पर टिप्पणी की। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, अजित पवार भविष्य के मुख्यमंत्री हैं ही और वह जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होंगे।
सांसद संजय राऊत ने कहा, अजित पवार सीएम के उम्मीदवार हैं, लेकिन वह लंबे समय तक भावी सीएम नहीं रहेंगे. मैं भी राजनीति जानता हूं। मुझे भी पता है क्या उठापठक चल रही है। चाहे वे घटनाक्रम कानूनी हों, संवैधानिक हों या राजनीतिक हों। लेकिन अजित पवार महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री हैं और उनका वह भविष्य तेजी से नजदीक आ रहा है। इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे। मैं पहले ही कह चुका हूं कि महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिलेगा।
संजय राउत ने कहा, मुझे नहीं पता कि अजित पवार के जन्मदिन पर ऐसे कोई (भावी CM) होर्डिंग्स हैं या नहीं, मैंने उसे देखा भी नहीं है। लेकिन ये सच है कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री बनेंगे और ये बात एकनाथ शिंदे गुट को अब मान लेनी चाहिए।
मालूम हो कि 2 जुलाई की दोपहर में एनसीपी को तोड़कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी ने देश के विकास के लिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा बनने का फैसला किया। शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पीएम मोदी के नेतृत्व की भी खुलकर तारीफ की है। बता दें कि एनसीपी के 9 नेता अभी शिंदे सरकार में मंत्री है।
एनसीपी नेता अजित पवार ने इस महीने की शुरुआत में पांच वर्षों में तीसरी बार महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पवार ने नवंबर 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अंतर्गत उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कुछ दिन बाद उन्होंने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वह कई बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं।

Hindi News / Mumbai / अजित पवार को लेकर संजय राउत ने की बड़ी भविष्यवाणी, शिंदे की शिवसेना को दी ये नसीहत

ट्रेंडिंग वीडियो