मुंबई

‘अवैध सरकार’ वाले बयान पर केस दर्ज होते ही संजय राउत का जोरदार हमला, शिंदे सरकार को दी चुनौती

Sanjay Raut illegal Government Statement: संजय राउत ने आरोप लगाया है कि पुलिस पर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का दबाव है। राउत ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कोई उकसावे की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है।

मुंबईMay 15, 2023 / 04:57 pm

Dinesh Dubey

15 दिनों में गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार- संजय राउत

Sanjay Raut: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार पर निशाना साधा है। हाल ही में उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी संजय राउत ने बयान दिया था कि महाराष्ट्र सरकार अवैध है। इस बयान को लेकर राउत के खिलाफ नासिक में केस दर्ज किया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव गुट के नेता ने शिंदे सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बयान दिया था कि ‘ये सरकार ग़ैरक़ानूनी है, इसलिए सरकार के आदेश का पालन नहीं करना चाहिए।’ इस मामले में संजय राउत के खिलाफ नासिक में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, 20 विधायक बनेंगे मंत्री? शिंदे गुट के नेता ने किया बड़ा खुलासा

नासिक सिटी पुलिस के अनुसार, संजय राउत ने एक प्रेस वार्ता में राज्य सरकार के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि सरकार अवैध है और इसके नियमों का पालन नहीं करना चाहिए। शिकायत मिलने पर मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में संजय राउत के खिलाफ पुलिस और जनता के बीच विवाद पैदा करने को लेकर आईपीसी (IPC) की धारा 505(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
संजय राउत ने आरोप लगाया है कि पुलिस पर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का दबाव है। राउत ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कोई उकसावे की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है। जिसके लिए उन पर मामला दर्ज किया जाये।
शिंदे गुट-बीजेपी की सरकार पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा, “मैं सरकार के दबाव से नहीं डरूंगा। मैंने इतना ही कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद मुझे लगता है कि ये सरकार गैर-कानूनी है तो ऐसे सरकार का आदेश अगर सरकारी कर्मचारी पालन करती हैं तो गैर-कानूनी हो जाएगा और आने वाले दिनों में उस पर कार्रवाई हो सकती है। तो आप सोच समझकर सरकार के आदेश का पालन करें। मुझ पर तो हमेशा दबाव डाला जाता है लेकिन हम दबाव के नीचे झुकने वाले नहीं हैं।”
राउत ने आगे बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार पर अब भी अयोग्यता की तलवार लटकी हुई है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, मुंबई समेत 14 नगर पालिकाओं के चुनाव अभी होने चाहिए। लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती है। हम आज भी ईवीएम के विरोध में खड़े हैं।

Hindi News / Mumbai / ‘अवैध सरकार’ वाले बयान पर केस दर्ज होते ही संजय राउत का जोरदार हमला, शिंदे सरकार को दी चुनौती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.