अधिकारियों ने बताया कि हादसा ठाणे के शहापूर में खुटाडी सरलांबे गांव (Khutadi Sarlambe) में समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण में लगी क्रेन के गिरने से हुआ। गर्डर मशीन गिरने के बाद NDRF द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अब तक कुल 17 शव बरामद किए गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। एनडीआरएफ की दो टीमों ने दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी है।
कैसे हुआ हादसा
एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी रात करीब 1:30 बजे मिली और रेस्क्यू टीम ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे राहत-बचाव अभियान शुरू किया। बचाव के लिए खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। एक घायल कर्मचारी ने कहा, पूरी घटना अचानक घटी। हम सब साइट पर काम कर रहें थे। इससे पहले कि हम कुछ कर पाते हम 35 मीटर नीचे गिर गए, मेरे कई साथी मलबे में दब गए।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र: जुलाई की तरह अगस्त में भी होगी झमाझम बारिश? जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा
कैसे हुआ हादसा
एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी रात करीब 1:30 बजे मिली और रेस्क्यू टीम ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे राहत-बचाव अभियान शुरू किया। बचाव के लिए खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। एक घायल कर्मचारी ने कहा, पूरी घटना अचानक घटी। हम सब साइट पर काम कर रहें थे। इससे पहले कि हम कुछ कर पाते हम 35 मीटर नीचे गिर गए, मेरे कई साथी मलबे में दब गए।
महाराष्ट्र सरकार ने इस हादसे की विशेषज्ञों से जांच कराने के आदेश दिए हैं। बता दें कि हादसे का कारण बनी क्रेन एक खास काम करने वाली ‘मोबाइल गैन्ट्री क्रेन’ थी, जिसका उपयोग पुल निर्माण और हाईवे निर्माण में पहले से तैयार डिब्बानुमा पुल की डाट (गर्डर) लगाने के लिए किया जाता है।
स्विट्जरलैंड की है कंपनी- CM
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। यहां स्विट्जरलैंड की एक कंपनी काम कर रही थी। इसकी गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य कर रही हैं। हमारे संबंधित विभाग के अधिकारी और मंत्री भी मौके पर मौजूद हैं।
संजय राउत ने बोला तीखा हमला
वहीँ, इस हादसे पर उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राउत ने कहा ‘यह किसानों का अभिशाप है।’ राऊत ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिन किसानों की जमीन समृद्धि महामार्ग के लिए सरकार ने ली है, उन्ही का श्राप लगा हैं।
मामला दर्ज
शहापूर थाने में नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी के स्थानीय ठेकेदार और गर्डर से जुड़ी VSL कंपनी के स्थानीय ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ धारा 304-ए, 337, 338 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों कंपनियों के ठेकेदारों की लापरवाही और अनदेखी के कारण मजदूरों की मौत हुई है।