Maharashtra: समृद्धि महामार्ग पर ट्रक में घुसी मिनी बस, 12 की मौत, 4 महीने में तीसरा भयानक हादसा
RTO अधिकारियों ने रोकी थी ट्रक
आरोप है कि समृद्धि महामार्ग पर दोनों आरटीओ अधिकारियों ने देर रात में अवैध रूप से ट्रक को रोका था। जबकि समृद्धि महामार्ग पर वाहनों को रोकना सख्त मना है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद यह साफ हो गया है कि मिनी बस हादसे की शिकार आरटीओ अधिकारियों की गलती के कारण हुई है।
कहां हुई चूक?
कैसे हुआ हादसा?
इस हादसे में घायल लोगों के मुताबिक आरटीओ अधिकारी उस ट्रक का पीछा कर रहे थे। टोल बूथ के पास आरटीओ ने ट्रक को रोक लिया और उसके कागजात की जांच की। इस बीच, रात एक बजे के करीब पीछे से आ रही टेंपो ट्रैवलर ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मृतकों में बच्चे और युवा भी शामिल हैं। सभी पीड़ित बुलढाणा से सैलानी बाबा के दर्शन कर नासिक लौट रहे थे। दुर्घटना की शिकार टेंपो ट्रैवलर में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे।