मीडिया कर्मियों से बात करते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैं संभाजी भिडे के बयान की निंदा करता हूं। महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं। उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के अग्रणी नेता के रूप में देखा जाता है। उनके खिलाफ इस तरह का बयान अनुचित है, लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। राज्य सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी। महात्मा गांधी का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
बीजेपी से संबंध से किया इनकार
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता फडणवीस ने आगे कहा, ”संभाजी भिडे का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है, उनका अपना खुद का संगठन है। जानबूझकर इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं है। जिस तरह से कांग्रेस के लोग इसे लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं, उन्हें ऐसा ही प्रदर्शन जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीर सावरकर (Veer Savarkar) के खिलाफ टिप्पणी की थी तो करना चाहिए था। लेकिन तब वह चुप बैठे थे।“
अमरावती में मामला दर्ज
बता दें कि अमरावती पुलिस ने महात्मा गांधी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शनिवार को दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी भिडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए के तहत केस दर्ज किया है। वहीं कांग्रेस भिडे को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है।
यह भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे ने उत्तर भारतीय वोटबैंक पर साधा निशाना, शिंदे के गढ़ में ललकारा, BJP ने किया पलटवार
बीजेपी से संबंध से किया इनकार
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता फडणवीस ने आगे कहा, ”संभाजी भिडे का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है, उनका अपना खुद का संगठन है। जानबूझकर इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं है। जिस तरह से कांग्रेस के लोग इसे लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं, उन्हें ऐसा ही प्रदर्शन जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीर सावरकर (Veer Savarkar) के खिलाफ टिप्पणी की थी तो करना चाहिए था। लेकिन तब वह चुप बैठे थे।“
अमरावती में मामला दर्ज
बता दें कि अमरावती पुलिस ने महात्मा गांधी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शनिवार को दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी भिडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए के तहत केस दर्ज किया है। वहीं कांग्रेस भिडे को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि अगर भिडे को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनकी पार्टी 4 अगस्त को विधानसभा के मॉनसून सत्र की समाप्ति के बाद राज्यभर में आंदोलन करेगी। पटोले ने आरोप लगाया कि भिडे और बीजेपी-RSS के बीच संबंध जगजाहिर हैं और उन्हें उनसे प्रोटेक्शन मिल रहा है।