मुंबई

Sam Bahadur Box Office Collection: विकी की ‘सैम बहादुर’ का जलवा कायम, दूसरे दिन 50% बढ़ी कमाई

Sam Bahadur Box Office Collection Day 2: फिल्म ‘सैम बहादुर’ शुक्रवार 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले ही दिन तूफानी कमाई की है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट ने दूसरे दिन के आंकड़ें जारी कर दिए हैं।

मुंबईDec 03, 2023 / 09:49 am

Kirti Soni

Sam Bahadur Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर एक तरफ संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ बंपर ओपनिंग के साथ कई रिकॉर्ड्स तोड़ती नजर आ रही है। दूसरी तरफ मेघना गुलजार की मूवी ‘सैम बहादुर’ भी अपना जलवा दिखने के कामयाब दिख रही है। दोनों बड़ी फिल्मों के रिलीज होते ही यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की मूवी ‘टाइगर 3’ का बस्ता बंध गया है। मूवी अपने बजट जितना कारोबार करने में असफल नजर आई है।

‘सैम बहादुर’ की पहले दिन की कमाई
सैम बहादुर’ की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपयों की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म विक्की कौशल के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सैम बहादुर’ की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म की ओपनिंग थोड़ी धीमी रही है लेकिन वीकेंड पर इसका कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।

Hindi News / Mumbai / Sam Bahadur Box Office Collection: विकी की ‘सैम बहादुर’ का जलवा कायम, दूसरे दिन 50% बढ़ी कमाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.