मुंबई पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, बाइक बरामद, गैंगस्टर का ‘भाई’ बोला- ये तो सिर्फ ट्रेलर था
फायरिंग की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस ने 5 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं। बांद्रा पुलिस ने दोनों हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला सलमान खान के सुरक्षा गार्ड के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है।कौन है दोनों शूटर?
खबर है कि दोनों हमलावर महाराष्ट्र के नहीं थे। वह अन्य राज्य से मुंबई वारदात को अंजाम देने आये थे। हमलावरों का राजस्थान और हरियाणा से ताल्लुक होने की जानकारी सामने आ रही है। खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के कहने पर विदेश में बैठे रोहित गोदारा ने शूटरों का इंतजाम किया था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली। साथ ही अभिनेता को चेतावनी भी दी है। काले हिरण के शिकार के मामले में कथित संलिप्तता के कारण बिश्नोई गिरोह सलमान की जान के पीछे पड़ा हुआ है। इसी वजह से सरकार ने सलमान को ‘वाई-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा दी है।
‘ये तो सिर्फ ट्रेलर था…’
अनमोल बिश्नोई नाम के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर कहा गया है, “जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है। ताकि तुम हमारी ताकत को समझ जाओ और अब हमारी ताकत को मत परखो यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेगी…” हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।