scriptMumbai: सलमान खान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा, अक्षय कुमार और अनुपम खेर की भी सिक्यूरिटी बढ़ी | Salman Khan gets Y+ category security Akshay Kumar and Anupam Kher security also increased | Patrika News
मुंबई

Mumbai: सलमान खान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा, अक्षय कुमार और अनुपम खेर की भी सिक्यूरिटी बढ़ी

Salman Khan, Akshay Kumar, Anupam Kher Security: सलमान को अब तक मुंबई पुलिस नियमित सुरक्षा प्रदान कर रही थी। हालांकि, अब अभिनेता को Y+ श्रेणी सुरक्षा कवर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि उनके पास अब हर समय चार सशस्त्र सुरक्षाकर्मी रहेंगे।

मुंबईNov 01, 2022 / 01:44 pm

Dinesh Dubey

Salman Khan, Akshay Kumar, Anupam Kher Security Details

सलमान खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर की सुरक्षा बढ़ी

Bollywood News: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) से बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को धमकियां मिलने के बाद सुपरस्टार की सुरक्षा को वाई प्लस श्रेणी (Y+ Category) में अपग्रेड कर दिया है। इसी तरह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अनुपम खेर (Anupam Kher) को भी एक्स-श्रेणी (X-Category) की सुरक्षा दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान को अब तक मुंबई पुलिस नियमित सुरक्षा प्रदान कर रही थी। हालांकि, अब अभिनेता को Y+ श्रेणी सुरक्षा कवर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि उनके पास अब हर समय चार सशस्त्र सुरक्षाकर्मी रहेंगे।
यह भी पढ़ें

अब ‘X’ सुरक्षा घेरे में रहेंगी देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस, शिंदे गुट के 41 MLA और 10 MP की भी सुरक्षा बढ़ी

उनके अलावा, अक्षय कुमार को अब एक्स-श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी, जिसके तहत अब उनकी सुरक्षा में अलग-अलग शिफ्ट में तीन सुरक्षा अधिकारी तैनात होंगे। अनुपम खेर को भी एक्स-श्रेणी की ही सुरक्षा दी गई है।. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी-अपनी सुरक्षा का खर्च सिलेब्रिटी ही उठाएंगे।
सलमान और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को इस साल जून में एक धमकीभरा पत्र भेजा गया था जिसमें सलमान और सलीम को ‘मूसेवाला’ (Sidhu Moosewala) जैसा हाल करने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कई गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से कई ने सलमान को टारगेट बनाने की बात कबूल की थी।
ऐसी खबरें थीं कि गैंगस्टरों ने दो बार कोशिश भी की थी। पहली बार 2017 में उनके जन्मदिन समारोह के दौरान उनके बांद्रा (Bandra) स्थित घर के बाहर और फिर साल 2018 में सलमान के पनवेल फार्महाउस (Panvel Farmhouse) पर।
जहां तक अक्षय कुमार और अनुपम खेर का सवाल है, तो कथित तौर पर दिग्गज अभिनेता खेर को उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की रिलीज के बाद कई तरह की धमकियां मिली थी। जबकि ‘खिलाड़ी’ स्टार को सोशल मीडिया पर मिली धमकियों के आधार पर सुरक्षा प्रदान की गई।

Hindi News / Mumbai / Mumbai: सलमान खान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा, अक्षय कुमार और अनुपम खेर की भी सिक्यूरिटी बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो