मुंबई

सैफ अली खान के हमलावर का मिला सुराग! कैमरे में दिखे 2 संदिग्ध, पुलिस की 15 टीमें कर रही तलाश

Saif Ali Khan Knife Attack : अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात उनके घर में घुसे एक चोर ने धारदार हथियार से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनकी गर्दन और पीठ पर गहरे घाव थे।

मुंबईJan 16, 2025 / 02:03 pm

Dinesh Dubey

Saif Ali Khan Latest News : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया। जिससे सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी की गई है। हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस को सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध के बारे में अहम सबूत मिले हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
बेहद हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते मुंबई पुलिस की 15 टीमें इस घटना की जांच कर रही हैं। शुरुआत में मुंबई पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में सैफ अली खान की बिल्डिंग में, गेट पर या मंजिल पर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया। इससे सैफ के घर में चोर कैसे घुसा यह सवाल गुत्थी बन गई।

कैमरे में कैद संदिग्ध

इस बीच जब पुलिस टीम ने सैफ की बिल्डिंग और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। तो एक सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध नजर आये हैं। ये सीसीटीवी फुटेज सैफ अली खान के इमारत परिसर का है।
पुलिस को शक है कि इसमें दिख रहे दो संदिग्धों में से किसी एक ने ही सैफ अली खान पर जानलेवा हमला किया है। हालांकि, पुलिस अभी इस बारे में अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची है और आगे की छानबीन जारी है।

कैसे घुसा हमलावर?

जांच के दौरान पुलिस को एक और अहम जानकारी मिली है। सैफ की बिल्डिंग में काम करने वाला एक शख्स इन दोनों संदिग्धों को जानता है और इन सब में उसके शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है। इस एंगल से पुलिस तेजी से जांच कर रही है। दोनों संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

पुलिस की 15 टीमें जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस की 7 टीमें और क्राइम ब्रांच की 8 टीमें शहर के विभिन्न इलाकों में जांच कर रही हैं। इसमें मुख्य तौर पर यह पता लगाया जा रहा है कि चोर सैफ अली खान की इमारत और घर में कैसे घुसा। इमारत में एक फायर एग्जिट और डक्ट एरिया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इन दोनों जगहों से आरोपी के अंदर जाने के फ़िलहाल सबूत नहीं मिले है।
यह भी पढ़ें

सैफ अली खान के शरीर पर 6 घाव, हो रही सर्जरी, मुंबई पुलिस का आया पहला बयान

सैफ के स्टाफ पर शक

सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों बच्चों के साथ बांद्रा (पश्चिम) स्थित सतगुरु शरण इमारत में रहते है। इमारत की 12वीं मंजिल पर सैफ का घर है। उनके घर तक जाने के लिए प्राइवेट लिफ्ट है। पुलिस को शक है कि चोर इसी लिफ्ट के जरिए घर में घुसा होगा। हालाँकि, इस प्राइवेट लिफ्ट का इस्तेमाल बिना एक्सेस कार्ड के नहीं किया जा सकता है। ऐसे में पुलिस को शक है कि हमलावर किसी अंदर के शख्स की मदद से सैफ के घर में घुसा होगा। इसलिए पुलिस सैफ के स्टाफ से भी पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर रही है।

गर्दन पर 10 इंच गहरा घाव

सैफ अली खान को चोर ने छह बार चाकू मारा। उनकी गर्दन पर 10 इंच गहरा घाव हुआ है। पीठ पर भी धारदार हथियार से वार किया, जिससे एक जख्म उनके स्पाइन के पास है। सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराने के बाद तुरंत उनका ऑपरेशन किया गया।

Hindi News / Mumbai / सैफ अली खान के हमलावर का मिला सुराग! कैमरे में दिखे 2 संदिग्ध, पुलिस की 15 टीमें कर रही तलाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.