फ़िलहाल बस किस स्कूल की थी और बस में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि बस के अंदर बच्चे मौजूद थे। लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें
Pune: बाइक में CNG भरते समय हुआ भयानक हादसा, कर्मचारी जख्मी, वीडियो आया सामने
आग लगने पर ड्राइवर ने तुरंत बस को सड़क के बगल में रोक दिया और बच्चो को तुरंत बाहर निकला। कुछ ही सेकंड में आग तेजी से फैल गई, जिससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण चलती बस में आग लगी होगी, लेकिन पूरी तरह से जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है। ड्राइवर की समय पर प्रतिक्रिया से बच्चों की जान बच गई।