अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात भिवंडी में गणपति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की खबर फैलने से तनाव की स्थिती बनी। वंजारपट्टी नाका स्थित हिंदुस्तानी मस्जिद के पास रखी गई भगवान गणेश की मूर्ति पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर पथराव किया। इसके बाद वहां भीड़ जुट गई और दो गुटों के बीच पथराव शुरू हो गया। पुलिस को लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, भीड़ ने एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पथराव में भगवान गणेश की मूर्ति खंडित होने की खबर फैलते ही मंडल के कुछ और लोग वहां पहुंच गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। हालात बिगड़ते देख डीसीपी, एसीपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मामले को लेकर ठाणे के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. ज्ञानेश्वर चव्हाण ने बताया कि रात लगभग 12 बजे घुघट नगर से विर्सजन के लिए मूर्ति को कामवारी नदी ले जाया जा रहा था। गणेश मूर्ति जब वंजरपट्टी नाका से गुजर रही थी तो पथराव हुआ, जिसके कारण मूर्ति खंडित हो गई। इसके बाद दोनों समुदाय के युवकों में बहस हुई, जिसके बाद तनाव बढ़ गया।
अधिकारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जो लोग इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं, उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह पर लोग ध्यान न दें। मामले की जांच की जा रही है।
अचानक लाइट कटी, पथराव शुरू!
बुलढाणा जिले के जलगाव जामोद के वायली वेस इलाके के चौभरा इलाके में मंगलवार रात 9 बजे गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव की घटना घटी। बताया जा रहा है कि विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक लाइट गुल हो गई। इसी दौरान जुलूस पर पत्थर फेंके गए। इससे तनाव पैदा हो गया। एक वीडियो में इमारत की खिड़की से कुछ लोग गणेश भक्तों पर पत्थर फेंकते दिख रहे है। देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज शुरू किया। इससे भीड़ और भी उत्तेजित हो गयी। भीड़ बेकाबू होते देख पुलिस ने हवा में पांच राउंड प्लास्टिक की गोलियां चलाईं। जिसके बाद स्थिति थोड़ी नियंत्रण में आई।
हालांकि गणपति विसर्जन के दौरान पथराव की घटना से नाराज कई मंडलों ने बप्पा का विसर्जन करने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक पत्थरबाजों पर कार्रवाई नहीं होगी विसर्जन नहीं होगा। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी और गणेश भक्त घायल हुए है।