डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “विपक्ष लगातार महाराष्ट्र को बदनाम कर रहा है। उन्होंने एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की कि रीन्यू पावर प्लांट महाराष्ट्र से बाहर गुजरात चला गया। रीन्यू ने खुद एक बयान जारी कर कहा कि वे महाराष्ट्र में हैं और उन्होंने निवेश बढ़ाया है, इसे और बढ़ाएंगे… इससे विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी है।”
यह भी पढ़ें
24 घंटे में दो परिवारों ने की सामूहिक आत्महत्या, मृतकों में 3 बच्चे! सामने आई चौंकाने वाली वजह
इससे पहले कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि राजनीतिक और नौकरशाही की उदासीनता के कारण यह परियोजना राज्य से बाहर चली गई है। उन्होंने कहा कि वेदांता-फॉक्सकॉन और टाटा-एयरबस परियोजनाओं के बाद यह तीसरा बड़ा औद्योगिक उपक्रम है जो महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट हो गया है। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने भी उनके इस दावे को खारिज किया। सामंत ने वडेट्टीवार के दावे को खारिज करते हुए विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 550 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करने वाली एक प्रमुख अक्षय ऊर्जा कंपनी (Renewable Energy) महाराष्ट्र में अपनी क्षमता को 2,000 मेगावाट तक बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी ने स्पष्ट कहा है कि वह महाराष्ट्र से नहीं जा रही है।