कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 86 साल के रतन टाटा का ब्लड प्रेशर अचानक गिर जाने के बाद रविवार देर रात उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है। लेकिन अब इन दावों का खंडन खुद दिग्गज उद्योगपति ने कर दिया है। उन्होंने आम लोगों के साथ-साथ मीडिया से भी गलत सूचना फैलाने से बचने की अपील की।
रतन टाटा ने अपने स्वास्थ्य पर आई खबरों पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा, “मैं अपने स्वास्थ्य के संबंध में चल रही हालिया अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं… आयु और स्वास्थ्य स्थिति के कारण मेरा मेडिकल चेकअप चल रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है।”
यह भी पढ़ें
‘मुंबई, मुझे आपकी मदद चाहिए’, रतन टाटा अब इस अनजान के लिए ढूंढ रहे ब्लड डोनर
बताया जा रहा है कि रतन टाटा को आधी रात के बाद 12:30 से 1 बजे के बीच में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शारुख अस्पी गोलवाला के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। व्यापार जगत में रतन टाटा प्रसिद्ध नाम है, उन्हें भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण (2008) और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित किया गया है।