व्हाट्सएप ग्रुप में ‘गोवा’ की तस्वीर के साथ एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ‘रतन टाटा के निधन के तीन दिन बाद उनके पालतू कुत्ते गोवा की भी मौत हो गई है। हालांकि मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इसका खंडन किया है।
मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सुधीर कुडालकर ने गोवा की मौत की खबर को झूठा बताया है। उन्होंने बताया कि रतन टाटा के करीबी दोस्त शांतनु नायडू ने गोवा के ठीक होने की जानकारी दी है। कुडालकर ने लोगों से अपील की है कि कोई पोस्ट शेयर करने से पहले कृपया उसके तथ्य का सत्यापन जरुर करें।
यह भी पढ़ें-भीड़ के बीच रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने आया उनका ‘गोवा’, भावुक कर देगा ये वीडियो रतन टाटा को करीब से जानने वालों का कहना है कि ‘गोवा’ दिवंगत उद्योगपति का सबसे खास और करीबी पालतू कुत्ता रहा है। उन्होंने उसे 11 साल पहले गोवा की सड़कों से एडॉप्ट किया था, इसलिए उसका नाम ‘गोवा’ ही रख दिया। वह टाटा समूह के हेड ऑफिस बॉम्बे हाउस में ही रहता है।