सीधे पहुंच सकेंगे हाइवे
फिलहाल बांद्रा (पश्चिम) से हाइवे की ओर जाने के लिए केसी मार्ग होते हुए बांद्रा रिक्लेमेशन की ओर से ऊपर जाना पड़ता है। रंगशारदा में होने वाले तमाम कार्यक्रमों और लीलावती अस्पताल में अक्सर बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। इसकी वजह से हिल रोड की ओर जाने वालों को सुबह-शाम ट्रैफिक जाम फंसना पड़ता है। नए विकल्प के बन जाने के बाद ट्रैफिक बंट जाएगा जिससे राहत मिलेगी।