एक अधिकारी ने बताया कि पुणे जिला कलेक्टरेट के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित आपत्तिजनक नारे लगाए जाने के बाद पुलिस ने लगभग 300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश मुद्दे पर महाराष्ट्र में बवाल, नासिक में भड़की हिंसा, रामगिरि महाराज पर केस दर्ज
हिंदू धर्म से जुड़े नेता महंत रामगिरी महाराज की इस्लाम के खिलाफ हालिया कथित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को ‘सर्वधर्म समभाव महामोर्चा’ का आयोजन किया गया। अधिकारी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए गए। पुलिस के अनुसार, यह मोर्चा बिना अनुमति के आयोजित किया गया था। इस दौरान की गई नारेबाजी से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ। जिसके चलते शनिवार को बंड गार्डन पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 189(2), 190, 196, 223 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 135 और 37(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मोर्चा में भाग लेने वाले 200-300 लोगों के खिलाफ बंडगार्डन (Bundgarden) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।” पुलिस के मुताबिक, हाल में नासिक जिले में सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरी महाराज ने कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद रामगिरी महाराज के खिलाफ मुंबई, ठाणे, नासिक और छत्रपति संभाजीनगर जिलों में मामला दर्ज किया गया।
वहीँ, पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रामगिरी महाराज के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए। रामगिरी महाराज का कहना है कि उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में यह बयान दिया था।