केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के सांगली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज कल हर कोई मुख्यमंत्री बनने की होड़ में है। हालांकि, यह तभी संभव है जब किसी के पास बहुमत हो। महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश जताते हुए अठावले ने कहा, “इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। मैं कहना चाहता हूं कि मैं भी मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हूं।”
एकनाथ शिंदे की तारीफ की
आरपीआई प्रमुख अठावले ने आगे कहा कि सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar Shinde) के बाद से राज्य में कोई दलित मुख्यमंत्री नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा कोई विचार है तो मैं निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री बनने को तैयार हूं। लेकिन वर्तमान में हमारी सरकार स्थिर है और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अच्छे से काम कर रहे हैं। वह दिन में 16 से 18 घंटे काम करते हैं। वह एक कुशल मुख्यमंत्री हैं।“
शरद पवार का NDA में स्वागत है- अठावले
रामदास अठावले ने कहा “शरद पवार ने हमें राजनीति सिखाई है। उनके जैसे अनुभवी नेताओं को एनडीए में आना चाहिए। अलग-अलग विचारधारा के लोग जैसे जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी एनडीए में आए। इसलिए, पवार साहब को इस प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए।“
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र के भावी CM अजित पवार… मुंबई से नागपुर तक लगे बैनर, शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया
एकनाथ शिंदे की तारीफ की
आरपीआई प्रमुख अठावले ने आगे कहा कि सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar Shinde) के बाद से राज्य में कोई दलित मुख्यमंत्री नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा कोई विचार है तो मैं निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री बनने को तैयार हूं। लेकिन वर्तमान में हमारी सरकार स्थिर है और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अच्छे से काम कर रहे हैं। वह दिन में 16 से 18 घंटे काम करते हैं। वह एक कुशल मुख्यमंत्री हैं।“
शरद पवार का NDA में स्वागत है- अठावले
रामदास अठावले ने कहा “शरद पवार ने हमें राजनीति सिखाई है। उनके जैसे अनुभवी नेताओं को एनडीए में आना चाहिए। अलग-अलग विचारधारा के लोग जैसे जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी एनडीए में आए। इसलिए, पवार साहब को इस प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए।“
मुख्यमंत्री बनने की लगी होड़!
कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में शरद पवार के भतीजे और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा था कि वह भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं। इसके बाद छोटे पवार के भावी मुख्यमंत्री बनने की चर्चा शुरू हो गई। मुंबई, पुणे, नागपुर समेत कई जगहों पर अजितदादा भावी मुख्यमंत्री लिखे बैनर भी समर्थकों ने लगाये। जबकि शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करते हुए पुणे और मुंबई में बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई गई। इसके बाद कई अन्य नेताओं ने भी सीएम बनने की इच्छा जताई और इसी के चलते राज्य में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नामों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है।