भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नागपुर में कोराडी स्थित श्री महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर (Shri Mahalakshmi Jagdamba Mandir) में दुनिया की सबसे बड़ी कड़ाही में 6000 किलो हलवा का प्रसाद बनाकर बांटा गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “प्रभु श्री रामलला के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री महालक्ष्मी जगदंबा देवी के दर्शन किए। 6000 किलो रामहलवा प्रसाद वितरण किया गया।”
यह भी पढ़ें
‘आज कारसेवकों की आत्मा को शांति मिली’, रामलला के विराजमान होने के बाद बोले राज ठाकरे
इस अवसर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ठाणे शहर में कपिनेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद दोपहर में सीएम शिंदे ने ढोल बजाये। इस दौरान बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे। आज शाम में मुख्यमंत्री दादर के शिवाजी पार्क से भोईवदा राम मंदिर तक एक शोभायात्रा में भी शामिल लेंगे। पत्रकारों से शिंदे ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का 500 साल का सपना आखिरकार सच हो गया। सीएम शिंदे ने कहा, यह बालासाहेब ठाकरे और लाखों राम भक्तों का सपना था। कारसेवा के दौरान आनंद दीघे (शिंदे के राजनीतिक गुरु) ने हमारा नेतृत्व किया और उन्होंने मंदिर के निर्माण के लिए चांदी की एक ईंट भी दान में दी। राम मंदिर आस्था का विषय है, राजनीति का नहीं।
सीएम शिंदे ने कहा कि आज का दिन स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। भगवान राम जब वनवास गए तब वह सबसे पहले नासिक आये थे। शिंदे ने कहा कि अयोध्या मंदिर में इस्तेमाल की गई सागवान की लकड़ी महाराष्ट्र की है।