इतना ही नहीं, कुछ लोगों की सगी बहन नहीं होती है पर मुंह बोली बहनें होती हैं, जिन्हें सगी बहन के जैसा ही मानते है। उन्हें भी उपहार या पैसे देते हैं। इस रक्षाबंधन पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जिसका बजट पहले से ही भाई बना के रखा हैं।
रक्षाबंधन पर भाई ने तैयार किया बजट: बता दें कि इन दिनों सिर्फ सगी बहनों को ही नहीं, बल्कि स्कूल-कॉलेज, आस-पड़ोस, ट्यूशन, ऑफिस, नाते-रिश्तेदार की बहनें भी अगर राखी बांधे तो भाई को उपहार या फिर पैसे देने पड़ते है। राखी से पहले ही ऐसे भाई अपना बजट बना लेते है। कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में देखने को मिला। इस वीडियो में एक भाई राखी के लिए पैसों का हिसाब-किताब लगाने के लिए बैठ जाता है। वह एक चिट पर अपनी सभी बहनों के लिए बजट बना लिया। इस चिट में आप देख सकते हैं कि भाई ने कुल 80 रुपये का बजट बनाया है और तय कर लिया है कि किसे कितने रुपये देने हैं।
आप देख सकते है कि चिट पर सबसे पहले उसने ‘राखी खर्चा’ लिखा और पहला नाम बुआ की बेटी को जोड़ा है जिसे 11 रुपये नगद देगा। फिर उसने बगल की आंटी की बेटी को 10 रुपये वाली एक डेरी मिल्क देगा। इसके बाद स्कूल की बहन को 21 रुपये नगद देगा। चौथे नंबर पर ट्यूशन की बहन 11 रुपये कैश और 5 रुपये की डेरी मिल्क देगा। उसने 5 रुपये वाले चार पर्क की चॉकलेट भी रखी है जिसमें अगर कोई एक्सट्रा बहन आ गई तो उसे दे देगा। उसने लास्ट में अपनी बहन का नाम लिखा और उसे एक्लेयर्स की दो टॉफी देगा, जिसकी कीमत एक रूपया है। अब यह ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।