scriptRaksha Bandhan 2022: राखी से पहले भाई ने चिट पर लिखकर बनाया अनोखा बजट, 6 बहनों को 80 रुपये के भीतर ऐसे निपटाया | Raksha Bandhan 2022: Before Rakhi, brother made a unique budget by writing on chit, 6 sisters were dealt like this within 80 rupees | Patrika News
मुंबई

Raksha Bandhan 2022: राखी से पहले भाई ने चिट पर लिखकर बनाया अनोखा बजट, 6 बहनों को 80 रुपये के भीतर ऐसे निपटाया

रक्षाबंधन आज यानी 11 अगस्‍त को देशभर मनाया जा रहा है। हालांकि भद्रा काल रहने की वजह से कई लोग 12 अगस्‍त को मनाएंगे। बहन अपने भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है और भाई भी अपने बहन की हर मनोकामना पूरी करने की कोशिश करता है। बहनें जहां राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाती हैं, जबकि भाई उपहार में अच्छी सी अच्छी चीजें देता है।

मुंबईAug 11, 2022 / 03:00 pm

Siddharth

raksha_bandhan.jpg

Raksha Bandhan

रक्षाबंधन आज यानी 11 अगस्‍त को देशभर मनाया जा रहा है। हालांकि भद्रा काल रहने की वजह से कई लोग 12 अगस्‍त को मनाएंगे। बहन अपने भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है और भाई भी अपने बहन की हर मनोकामना पूरी करने की कोशिश करता है। बहनें जहां राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाती हैं, जबकि भाई कुछ उपहार देता है। शगुन के तौर पर भाई साथ में पैसे भी देते हैं। कई बार ऐसा होता है कि एक या दो भाइयों की कई सारे बहनें होती हैं और इस वजह से उन्हें जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ती है।
इतना ही नहीं, कुछ लोगों की सगी बहन नहीं होती है पर मुंह बोली बहनें होती हैं, जिन्हें सगी बहन के जैसा ही मानते है। उन्हें भी उपहार या पैसे देते हैं। इस रक्षाबंधन पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जिसका बजट पहले से ही भाई बना के रखा हैं।
यह भी पढ़ें

Mumbai Viral Video: बेजुबा जानवर को बचाने के लिए युवक ने लोकल ट्रेन के सामने लगाई छलांग, ऐसे बचाई जान; देखें वीडियो

रक्षाबंधन पर भाई ने तैयार किया बजट: बता दें कि इन दिनों सिर्फ सगी बहनों को ही नहीं, बल्कि स्कूल-कॉलेज, आस-पड़ोस, ट्यूशन, ऑफिस, नाते-रिश्तेदार की बहनें भी अगर राखी बांधे तो भाई को उपहार या फिर पैसे देने पड़ते है। राखी से पहले ही ऐसे भाई अपना बजट बना लेते है। कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में देखने को मिला। इस वीडियो में एक भाई राखी के लिए पैसों का हिसाब-किताब लगाने के लिए बैठ जाता है। वह एक चिट पर अपनी सभी बहनों के लिए बजट बना लिया। इस चिट में आप देख सकते हैं कि भाई ने कुल 80 रुपये का बजट बनाया है और तय कर लिया है कि किसे कितने रुपये देने हैं।
https://twitter.com/Shuklajiworld/status/1555162080944148480?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/sidisingh73/status/1557655621113360385?ref_src=twsrc%5Etfw
आप देख सकते है कि चिट पर सबसे पहले उसने ‘राखी खर्चा’ लिखा और पहला नाम बुआ की बेटी को जोड़ा है जिसे 11 रुपये नगद देगा। फिर उसने बगल की आंटी की बेटी को 10 रुपये वाली एक डेरी मिल्क देगा। इसके बाद स्कूल की बहन को 21 रुपये नगद देगा। चौथे नंबर पर ट्यूशन की बहन 11 रुपये कैश और 5 रुपये की डेरी मिल्क देगा। उसने 5 रुपये वाले चार पर्क की चॉकलेट भी रखी है जिसमें अगर कोई एक्सट्रा बहन आ गई तो उसे दे देगा। उसने लास्ट में अपनी बहन का नाम लिखा और उसे एक्लेयर्स की दो टॉफी देगा, जिसकी कीमत एक रूपया है। अब यह ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।

Hindi News / Mumbai / Raksha Bandhan 2022: राखी से पहले भाई ने चिट पर लिखकर बनाया अनोखा बजट, 6 बहनों को 80 रुपये के भीतर ऐसे निपटाया

ट्रेंडिंग वीडियो