मिली जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ (Raigad) जिले के पोलादपुर (Poladpur) के भोगांव गांव (Bhogaon Village) के पास कशेडी घाट पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक करीब 100 फीट की खाई में गिर गयी। इस ट्रक में क्लोरीन गैस सिलेंडर लदा था। हादसे के बाद किसी को भी घटना की भनक तक नहीं लगी।
बाद में जब हादसे की खबर पुलिस को मिली तो ट्रक की तलाश शुरू की गयी, तो वह करीब 100 फीट खाई में लोकेट हुई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद से क्लोरीन गैस सिलेंडर से रिसाव भी हो रहा था। लेकिन रेस्क्यू टीम ने 55 वर्षीय ट्रक ड्राइवर को बारिश के बीच घायल हालत में बचा लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रक चालक ने 10 घंटे से अधिक समय इसी हालात में बिताया, और अंत में जिंदगी की जंग जीत ली। घटना गुरुवार रात 11 बजे मुंबई-गोवा हाईवे (Mumbai-Goa Highway) पर हुई।
शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे ट्रक ड्राइवर को रेस्क्यू किया गया। ट्रक में क्लोरीन गैस के सिलेंडर लदे थे। मुंबई की ओर जाते समय ड्राइवर लक्ष्मीरेड्डी चिन्नारेड्डी को नींद आ गई और जिस वजह से उसने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। इस हादसे में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है।
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुरनूल (Kurnool) से अलर्ट मिलने के बाद रेस्क्यू टीम को हादसे की जानकारी मिली, तब तक हाईवे पर काम करने वाली सारी एजेंसियां घटना से अनजान थीं।