पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश मोदक वह प्रेरक किसान बने है, जो शिपिंग कंटेनर में कश्मीरी केसर की खेती करके लाखों रूपये कमाते हैं। शैलेश ने कहा कि उन्होंने एक बार के निवेश के रूप में 10 लाख रूपये लगाये है और पहली फसल से 5 लाख रूपये कमाए है।
यह भी पढ़ें
कैंसर से बचाने वाले अलीबाग के सफेद प्याज को मिला जीआई टैग, जानें इसके चमत्कारी फायदे
शैलेश मोदक कंप्यूटर साइंस में मास्टर हैं. इससे पहले उन्होंने विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया है। हालांकि वह अब 365Dfarms नाम से एक फार्मिंग स्टार्ट-अप चलाते हैं। पुणे शहर के वारजे (Warje) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश मोदक ने मोबाइल कंटेनरों में केसर की खेती शुरू की। शैलेश मोदक ने बताया, “हम केसर की खेती शिपिंग कंटेनर में कर रहे हैं। आधे एकड़ खेत में जितनी केसर की खेती होती है, हम उतनी खेती 160 वर्ग फुट में कर रहे हैं।” शैलेश ने बताया, हमने यहां पर हाइड्रोपोनिक यानी बिना मिट्टी के खेती करने का तकनीक यहां पर इस्तेमाल किया। हमने पहले हरी सब्जियों और स्ट्राबेरी का उत्पादन किया जिसमें हमें सफलता मिली, उसके बाद हमने इसकी खेती शुरू की।”