मौसम विभाग (IMD) ने दो दिन पहले पुणे में बारिश की भविष्यवाणी की थी। आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पुणे समेत कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। जिले के सारसबाग, सिंहगढ़ रोड, वारजे, सेनापति बापट रोड, एरंडवने, सदाशिव पेठ, धानोरी, भैरवनगर, टिंगरे नगर में बारिश हो रही है। इसके साथ ही औंध इलाके में भी बारिश हो रही है।
वहीँ, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से धुले जिला (Dhule News) बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिले के साकरी (Sakri) के खोरी टीटवे (Khori-Titave) में भारी ओलावृष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि करीब एक से डेढ़ घंटे तक चली इस बेमौसम बारिश से गेहूं, चना, प्याज सहित अन्य फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है।
गौरतलब हो कि दक्षिण कोंकण से मध्य छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ की स्थिति है। इसके प्रभाव से, 6-9 मार्च के दौरान महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा, 6-7 मार्च के दौरान मध्य महाराष्ट्र में, जबकि 7 मार्च को मराठवाड़ा, विदर्भ में आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।