मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे (Pune) और पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) के कई इलाकों में सोमवार देर शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है। कई हाउसिंग सोसायटियों में जलभराव हो गया, जबकि सड़कों पर नदी जैसी स्थिती बन गई। कई जगह तो सड़क पर गाड़िया पानी में डूब गई।
यह भी पढ़ें
Pune News: 1 नवंबर से पुणे में सीएनजी पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद, थम जाएंगे हजारो वाहनों के पहिए!
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के आंकड़ों के अनुसार, शिवाजीनगर (Shivajinagar) में आज सुबह साढ़े पांच बजे तक 104.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है। महज तीन घंटों में हडपसर (Hadapasar) में 61 मिमी, वागागशेरी (Wagagaosheri) में 58 मिमी बारिश हुई। जबकि सोमवार रात में वारजे (Warje) में 29 मिमी, कटराज (Katraj) में 32 मिमी और एमआईटी लोनी (MIT Loni) में 63 मिमी बारिश हुई। आईएमडी (IMD) के मौसम पूर्वानुमान विभाग के प्रमुख अनुपम कश्यपी (Anupam Kashyapi) ने बताया, अगले 24 घंटों में भी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों तरफ से नमी का आगमन होगा। इससे मंगलवार को भी इसी तरह की गतिविधि दोपहर व शाम के घंटों में अपेक्षित है। हालांकि परसों से धीरे-धीरे बारिश की गतिविधियां थोड़ी कम होने लगेंगी।
पुणे के इन इलाको में भरा पानी-
येवलेवाड़ी श्मशान घाट के पास
सुखसागर नगर, अंबामाता मंदिर
कोंढवा खुर्द, एनआईबीएम रोड
रास्ता पेठ, दारूवाला ब्रिज के पास
सुखसागर नगर, डॉल्फिन चौक
बीटी कावड़े रोड फायर स्टेशन के सामने
हडपसर, गाडीतल इस बीच, खड़कवासला बांध (Khadakwasla Dam) से 824 क्यूसेक पानी छोड़ने की खबर है, क्योंकि यह डैम लबालब भर चूका है। इससे कुछ निचले इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या हो सकती है।