इस घटना की सूचना मिलने पर पुणे की चंदन नगर थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुणे पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान श्रीनिवास (59) निवासी वड़गांव शेरी के तौर पर हुई है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी 54 साल की भाभी घर में ही ब्लैक मैजिक करती थी। इसके चलते वह उसे उसकी मां से भी मिलने नहीं दे रही थी। इन सबसे से तंग आकर उसने अपनी भाभी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया।
यह भी पढ़ें
Mumbai News: एक सिगरेट के लिए दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली पोल
बता दें कि इस घटना के संबंध में आरोपी के पड़ोसी सागर डासा ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सागर डासा के घर में धार्मिक आयोजन किया गया था। इस प्रोग्राम में आरोपी की भाभी पहले से ही मौजूद थी। करीब डेढ़ बजे आरोपी भी इस प्रोग्राम में शामिल हुआ और आते ही उसने पहले अपनी भाभी पर ब्लैक मैजिक करने का आरोप लगाया। इसके बाद मामूली कहासुनी के दौरान एक झटके में अपनी भाभी का गला रेत दिया। घर से लेकर आया था हथियार: पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने कई दिन पहले ही अपनी भाभी को सबक सिखाने का प्लान बना लिया था। लेकिन उसे सही मौका नहीं मिल रहा था। ऐसे में वह एक लंबे फल वाला धारदार चाकू हमेशा अपने साथ रखने लगा था। वह चाहता था कि जैसे ही उसे सही मौका मिलेगा, वह बिना समय गंवाए बर्बाद किए वारदात को अंजाम दे देगा। यह मौका सागर डासा के घर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान उसे मिल गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने हाल ही में यह चाकू बाजार से खरीदा था।