पुलिस ने बताया कि घटना शहर के वाघोली इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी में हुई। आज सुबह एक जल निकासी व सेप्टिक टैंक में काम करने के दौरान कथित जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि टैंक के अंदर गया एक मजदूर अभी भी लापता बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
Maharashtra: विदाई से पहले मानसून ने दिखाया रौद्र रूप, मराठवाड़ा में मूसलाधार बारिश से किसानों को भारी नुकसान
पीएमआरडीए (PMRDA) के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा “पीड़ित 18 फीट गहरे जल निकासी-सह-सेप्टिक टैंक में काम कर रहे थे। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उनका दम घुट गया और वे अंदर फंस गए। हमें इसकी सूचना लगभग 7 बजे दी गई और मौके पर पहुंचने के बाद हमने दो मजदूरों के शवों को बाहर निकाल लिया।“ उन्होंने कहा कि निवासियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एक मजदूर के टैंक में फंसे होने की संभावना है। अधिकारी ने कहा, “सोसाइटी के लोगों का कहना है कि कुल तीन मजदूर थे। टैंक के बाहर तीन जोड़ी चप्पल भी मिले है, इसलिए तीसरे लापता मजदूर की तलाश की जा रही है।”