मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक लड़की का नाम दर्शना दत्तू पवार है। जांच में पता चला है कि मृतक युवती ने हाल ही में एमपीएससी की परीक्षा पास की है। दर्शना पवार का चयन वन परिक्षेत्र अधिकारी (रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर) के तौर पर हुआ था। परिजनों ने 15 जून को नरहे और सिंहगड रोड थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि आज सुबह राजगढ़ फोर्ट की तलहटी में उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बताया कि दर्शना पवार का शव वेल्हे तालुका में राजगढ़ किले की तलहटी में सतीचा माल इलाके में मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में करीब आठ दिन पहले दर्शना की हत्या करने की आशंका जताई गयी है। शव सड़ी-गली अवस्था में थी और शव के पास कुछ सामान मिला है। जिससे युवती की शिनाख्त हो सकी। पीड़िता पुणे में एमपीएससी की तैयारी कर रही थी। उसने परीक्षा भी पास कर ली थी।
मृतक लड़की के पिता दत्ता दिनकर पवार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शना पवार 9 जून को पुणे में एक सम्मान कार्यक्रम के लिए स्पॉट लाइट एकेडमी गई थी। 11 जून की शाम 4 बजे तक वह अपने परिवार के संपर्क में थी। लेकिन 12 तारीख से दर्शना ने परिजनों का फोन नहीं उठाया। इसके चलते परिजन स्पॉट लाइट एकेडमी पहुंचे और बेटी के बारे में पूछताछ की। तब उन्हें पता चला कि दर्शना अपने दोस्त राहुल दत्तात्रय हांडोरे के साथ सिंहगढ़ और राजगढ़ घूमने गई है। लेकिन दोनों से संपर्क नहीं हो सका। जब लड़की घर नहीं लौटी तो सिंहगढ़ रोड पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई।
आज सुबह राजगढ़ किले की तलहटी में अज्ञात शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान दर्शना पवार के तौर पर हुई।