मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में प्रभावती विनायक जगताप और ओंकार विनायक जगताप दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला सामने आने के बाद मिशन पॉसिबल फाउंडेशन की ओर ने पौड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें
भूकंप के झटकों से थर्राया ये राज्य, 30 दिन में चौथी बार डोली धरती, कांप उठे लोग
बताया जा रहा है कि मुलशी तालुका के पिरंगुट निवासी प्रभावती जगताप और उनके बेटे विनायक जगताप ने कुत्ते को बेरहमी से पीटा। इसके बाद ओमकार ने बेजुबान को एक होटल के बगल में नाले के पास एक पेड़ पर रस्सी से लटकाकर मार डाला। घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। पुणे पुलिस ने आरोपी महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पौड थाने में प्रभावती जगताप और ओंकार जगताप के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 की धारा 11 (1) (ए) और 11 (1) (एल) के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुणे पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
पत्रिका डॉटकॉम के पास इस जघन्य घटना का वीडियो है, लेकिन वीडियो में अमानवीयता की हद पार कर गई हैं। हम हिंसा को बढ़ावा नहीं देते इसलिए हम वीडियो को खबर में नहीं जोड़ रहे हैं।