scriptअजित पवार गुट के बड़े नेता को लेने जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत, DGCA करेगी जांच | Pune Helicopter Crash going to pick up NCP leader Sunil Tatkare DGCA will investigate | Patrika News
मुंबई

अजित पवार गुट के बड़े नेता को लेने जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत, DGCA करेगी जांच

Pune Helicopter Crash : यह घटना पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के नजदीक बावधन क्षेत्र के एक पहाड़ी इलाके के पास हुई। यह हादसा आज सुबह 7:40 बजे हुआ।

मुंबईOct 02, 2024 / 01:51 pm

Dinesh Dubey

Sunil Tatkare Pune Helicopter Crash
Pune Helicopter Accident : महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार सुबह निजी कंपनी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलट और एक इंजीनियर समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर मुंबई आ रहा था और अजित पवार की एनसीपी (NCP) के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे (Sunil Tatkare) को लेकर रायगढ़ जाने वाला था। लेकिन दुर्भाग्य से पुणे के बावधन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली स्थित हेरिटेज एविएशन कंपनी का दो इंजन वाला अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर बावधन क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे को लाने के लिए मुंबई पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया। इस हादसे में दो पायलट और एक इंजीनियर की जान चली गई।
यह भी पढ़ें

रात 12 बजे मातोश्री गए फडणवीस…उद्धव से की सीक्रेट मीटिंग? दावे ने मचाई खलबली

हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर सुनील तटकरे को मंगलवार को बीड जिले के परली में धनंजय मुंडे की सभा में ले गया था। हेलीकॉप्टर कल देर रात परली से पुणे आया। इस बीच, एनसीपी के कुछ पदाधिकारी नेता अमित शाह से मिलने मुंबई पहुंचे थे। उसी हेलीकॉप्टर से सुनील तटकरे मुंबई से रायगढ़ स्थित अपने आवास पर जाने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।
शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि हेलीकॉप्टर धुंध के कारण हादसे का शिकार बना। जमीन पर गिरते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इससे उसमें सवार तीनों लोगों के शव बुरी तरह जल गए। मृतकों की पहचान गिरीश कुमार, प्रीतम सिंह भारद्वाज और परमजीत सिंह के तौर पर हुई है।
पिंपरी-चिंचवाड के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने कहा, आज हेरिटेज एविएशन के एक निजी हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड काउंटी गोल्फ कोर्स हेलीपैड से उड़ान भरी और वह मुंबई के जुहू जा रहा था। आज सुबह 7.30 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में 2 पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। इस हादसे की जांच DGCA करेगी।

Hindi News / Mumbai / अजित पवार गुट के बड़े नेता को लेने जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत, DGCA करेगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो