Infosys की इंजीनियर वंदना को ऋषभ ने मारी 5 गोलियां, ऐसे हुआ 10 साल के प्यार का ‘खौफनाक अंत’
लव ट्रायंगल में हुई हत्या!
गुवाहाटी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले लो सुलझा लिया। आरोपी विकास कुमार शॉ और उसकी प्रेमिका अंजलि शॉ पुलिस की हिरासत में है। दोनों ने गुवाहाटी के फाइव स्टार होटल रैडिसन ब्लू में हीरा व्यापारी संदीप की हत्या की थी।
कोलकाता में हुई पहचान
संदीप कांबले अपने काम के सिलसिले में विभिन्न स्थानों की यात्रा करता था। पिछले साल सितंबर में कोलकाता की एक यात्रा के दौरान उसकी अंजलि शॉ से दोस्ती हो गयी। उस वक्त दोनों के बीच फोन नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद उनकी जान-पहचान प्यार में बदल गई। दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ गईं। दोनों पुणे, कोलकाता में अक्सर मिलते थे। संदीप कांबले शादीशुदा था, फिर भी वह अंजलि से शादी करना चाहता था। हालांकि अंजलि ने संदीप कांबले के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
पीड़ित कर रहा था ब्लैकमेल
इसके बाद वह संदीप से बात करने और मिलने से भी कतराने लगी। यह बात संदीप कांबले को नागवार गुजरी। वह अंजलि को बदनाम करने की धमकी देने लगा। वह चाहता था कि अंजलि अपने बॉयफ्रेंड विकास को छोड़ दे। संदीप कांबले ने अंजलि और अपने अंतरंग क्षणों की तस्वीरें खींची थीं।
मारने के बाद हुए फरार
संदीप, अंजलि और विकास तीनों सोमवार को अलग-अलग गुवाहाटी पहुंचे। अंजलि कांबले से गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिली और फिर साथ में रेडिसन ब्लू होटल रवाना हो गई। जहां उन्होंने ‘चेक-इन’ किया। महिला का 23 वर्षीय प्रेमी विकास भी उसी होटल के दूसरे कमरे में ठहरा था। दोपहर करीब 2 बजे विकास उनके कमरे में आया और संदीप कांबले से उसका झगड़ा हो गया। जिसमें कारोबारी गंभीर घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।