scriptपुणे के हीरा कारोबारी की गुवाहाटी में हत्या! अफेयर और अंतरंग तस्वीरें बनी वजह | Pune diamond trader Sandeep Kamble murder in Guwahati Kolkata couple arrested | Patrika News
मुंबई

पुणे के हीरा कारोबारी की गुवाहाटी में हत्या! अफेयर और अंतरंग तस्वीरें बनी वजह

Maharashtra News: हीरा कारोबारी संदीप कांबले की हत्या की वजह ‘लव ट्रायंगल’ है।

मुंबईFeb 07, 2024 / 09:13 pm

Dinesh Dubey

pune_trader_murder.jpg

पुणे के कारोबारी की हत्या में सामने आया लव ट्रायंगल!

Pune Diamond Trader Murder: महाराष्ट्र के पुणे के एक हीरा व्यापारी की गुवाहाटी के पांच सितारा होटल में हत्या कर दी गई। पुलिस ने कुछ ही घंटों इस मामले का पर्दाफाश करते हुए एक लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि हीरा कारोबारी संदीप कांबले की हत्या की वजह ‘लव ट्रायंगल’ है।
44 वर्षीय संदीप सुरेश कांबले पुणे के श्रास्तीनगर में परिवार के साथ रहते थे। कांबले की हत्या के आरोप में गुवाहाटी पुलिस ने बंगाल के प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। कपल ने हत्या की बात कबूल कर ली है। जांच में पता चला कि संदीप कांबले और आरोपी लड़की के बीच पहले प्रेम संबंध थे। पिछले कुछ दिनों से कांबले अपनी पूर्व प्रेमिका को ब्लैकमेल भी कर रहा था।
यह भी पढ़ें

Infosys की इंजीनियर वंदना को ऋषभ ने मारी 5 गोलियां, ऐसे हुआ 10 साल के प्यार का ‘खौफनाक अंत’


लव ट्रायंगल में हुई हत्या!

गुवाहाटी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले लो सुलझा लिया। आरोपी विकास कुमार शॉ और उसकी प्रेमिका अंजलि शॉ पुलिस की हिरासत में है। दोनों ने गुवाहाटी के फाइव स्टार होटल रैडिसन ब्लू में हीरा व्यापारी संदीप की हत्या की थी।

कोलकाता में हुई पहचान

संदीप कांबले अपने काम के सिलसिले में विभिन्न स्थानों की यात्रा करता था। पिछले साल सितंबर में कोलकाता की एक यात्रा के दौरान उसकी अंजलि शॉ से दोस्ती हो गयी। उस वक्त दोनों के बीच फोन नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद उनकी जान-पहचान प्यार में बदल गई। दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ गईं। दोनों पुणे, कोलकाता में अक्सर मिलते थे। संदीप कांबले शादीशुदा था, फिर भी वह अंजलि से शादी करना चाहता था। हालांकि अंजलि ने संदीप कांबले के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

पीड़ित कर रहा था ब्लैकमेल

इसके बाद वह संदीप से बात करने और मिलने से भी कतराने लगी। यह बात संदीप कांबले को नागवार गुजरी। वह अंजलि को बदनाम करने की धमकी देने लगा। वह चाहता था कि अंजलि अपने बॉयफ्रेंड विकास को छोड़ दे। संदीप कांबले ने अंजलि और अपने अंतरंग क्षणों की तस्वीरें खींची थीं।
उसने अंजलि के साथ अपनी निजी तस्वीरें बॉयफ्रेंड विकास को भेजीं। इसके बाद विकास शॉ और अंजलि शॉ ने किसी तरह कांबले का मोबाइल फोन छीनने की योजना बनाई, जिसमें उनकी अतरंग तस्वीरें थी। दोनों ने संदीप के मोबाइल से सबूत मिटाने के लिए उसे मिलने के बहाने होटल बुलाया।

मारने के बाद हुए फरार

संदीप, अंजलि और विकास तीनों सोमवार को अलग-अलग गुवाहाटी पहुंचे। अंजलि कांबले से गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिली और फिर साथ में रेडिसन ब्लू होटल रवाना हो गई। जहां उन्होंने ‘चेक-इन’ किया। महिला का 23 वर्षीय प्रेमी विकास भी उसी होटल के दूसरे कमरे में ठहरा था। दोपहर करीब 2 बजे विकास उनके कमरे में आया और संदीप कांबले से उसका झगड़ा हो गया। जिसमें कारोबारी गंभीर घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कपल घटना के बाद मौके से फरार हो गए, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Mumbai / पुणे के हीरा कारोबारी की गुवाहाटी में हत्या! अफेयर और अंतरंग तस्वीरें बनी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो