
पुणे में रेलवे कोच में लगी आग
Pune Daund Railway Station Fire: महाराष्ट्र के पुणे जिले में दौंड रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक खाली रेलवे डिब्बे में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि साइडिंग ट्रैक पर खड़े डिब्बे में भीषण आग लग गई। उक्त डिब्बे के ऊपर हाई वोल्टेज तार भी थे लेकिन रेल प्रशासन द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और आग नहीं फैली।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा दौंड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के पास आज शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। रेलवे कर्मचारियों ने आग बुझाने वाले यंत्रों व ट्रेन में पानी भरने के पाइप का उपयोग करके स्थिति पर तेजी से नियंत्रन पाया। साइडिंग पर कई यात्री कोचों की खाली रैक लगी हुई है। जिसमें से एक डिब्बे में आग लग गई। यह भी पढ़े-Video में देखें कैसे धू—धूकर जल उठी वंदेभारत एक्सप्रेस
आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति वाला सायरन बजाया, जिससे परिसर में मौजूद पूरा रेलवे स्टाफ अलर्ट हो गया और आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गया। इस बीच, दौंड लोहमार्ग पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, फायर ब्रिगेड आदि को सक्रिय किया गया। तत्काल एक्शन से बड़ी दुर्घटना टल गई।
आग लगने से डिब्बा जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। मामले की विस्तृत जांच चल रही है। बता दें कि 3 मार्च की सुबह भी दौंड रेलवे स्टेशन पर एक खाली रेल डिब्बे में आग लग गई थी।
Published on:
17 Jul 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
