बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची भेजी है। इसमें केंद्र, राज्य और शहर स्तर के दिग्गज नेताओं के नाम हैं। इन सभी को अब उपचुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो पुणे आएंगे।
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नारायण राणे, रावसाहेब दानवे-पाटील, भागवत कराड, राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे, पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल, चुनाव प्रभारी मुरलीधर मोहोल, विधान परिषद अध्यक्ष प्रवीण दरेकर, सांसद उदयनराजे भोसले, गिरीश बापट, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, विधायक आशिष शेलार, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ को स्टार प्रचारक बनाया है।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र कांग्रेस में पड़ी फूट! बालासाहेब थोरात ने छोड़ा अहम पद, बोले- नाना पटोले के साथ काम करना मुश्किल
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नारायण राणे, रावसाहेब दानवे-पाटील, भागवत कराड, राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे, पालक मंत्री चंद्रकांत पाटिल, चुनाव प्रभारी मुरलीधर मोहोल, विधान परिषद अध्यक्ष प्रवीण दरेकर, सांसद उदयनराजे भोसले, गिरीश बापट, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, विधायक आशिष शेलार, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ को स्टार प्रचारक बनाया है।
वहीँ, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश टिलेकर, विधायक विनोद तावडे, श्रीकांत भारतीय, रवींद्र चव्हाण, सुनील कर्जतकर, सांसद धनंजय महाडीक, विधायक राहुल कुल, गोपीचंद पडलकर, बाला भेगडे, विजय देशमुख, माधुरी मिसाल, विक्रांत पाटिल, विजय चौधरी, जगदीश मुलीक, राजेश पांडे, सुधाकर भालेराव, वासुदेव काले, एजाज देशमुख, संदीप भंडारी, प्रकाश जावड़ेकर, दिलीप कांबले, नगर अध्यक्ष महेश लांडगे, हर्षवर्धन पाटिल, उमा खापरे, अमर साबले का नाम भी स्टार प्रचारको में शामिल है।
मैदान में हैं ये प्रमुख उम्मीदवार
पुणे की दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी बिछात बिछा दी गयी है। बीजेपी ने कस्बा पेठ से हेमंत रसाने, जबकि चिंचवड सीट से अश्विनी जगताप को मैदान में उतारा है। जबकि शिवसेना (उद्धव गुट), रांकपा और कांग्रेस के विपक्षी गठबंधन ‘महाविकास अघाडी’ की ओर से कस्बा पेठ से कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर और चिंचवड से रांकपा के नाना कटे (Nana Kate) प्रत्याशी है।
बीजेपी के कई नेताओं ने कस्बा पेठ और चिंचवड उपचुनाव चुनाव को निर्विरोध कराने की अपील की थी. लेकिन महाविकास अघाडी ने इससे साफ इंकार करते हुए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है। लिहाजा बीजेपी भी दोनों सीटों पर फिर से कमल खिलाने के लिए दमखम के साथ जुट गई है।
26 फरवरी को फैसला
बता दें कि कस्बा पेठ की बीजेपी विधायक व पुणे की पूर्व महापौर रहीं मुक्ता तिलक का 22 दिसंबर को कैंसर से निधन हो गया था। वहीँ, बीजेपी नेता लक्ष्मण जगताप का 3 जनवरी को बानेर (Baner) के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 59 वर्ष के थे। चुनाव आयोग (ECI) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, दोनों सीटों के लिए मतदान 26 फरवरी को होगा। जबकि परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।