मुंबई से बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा कि NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत तय है। हमें पूरा विश्वास है कि वह महाराष्ट्र से रिकॉर्ड वोट हासिल करेंगी। इससे पहले बीजेपी ने अपने सभी सांसद और विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में अम्त्दन से जुड़े नियम बताने की अधिक कोशिश की है। जिससे किसी भी तरह की कमी या चुक के कारण उनका मत अमान्य हो।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Politics: सीएम एकनाथ शिंदे का ‘मिशन-200’; अब कांग्रेस-एनसीपी के विधायकों को तोड़ने की तैयारी?
बीजेपी ने अपने विधायकों और सांसदों के लिए ‘मॉक वोटिंग सत्र’ भी आयोजित हुआ है। राज्य विधानसभा में बीजेपी के 108 विधायक हैं जबकि उसके सहयोगी सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना गुट के 40 विधायक हैं। जबकि 10 निर्दलीय भी बीजेपी के साथ हैं। इसके अतिरिक्त उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना खेमे ने एनडीए उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान किया है जिसके 15 विधायक हैं। यह भी पढ़ें
Maharashtra News: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, शिवसेना में बगावत से परेशान उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस से की थी फोन पर बात?
गौर हो कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है। वह आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। मुर्मू अनुसूचित जनजाति से संबंधित दूसरी शख्स हैं, जिन्हें भारत के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर नामित किया गया है। वहीं विपक्ष की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है। वे वित्त मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं। 2018 में पार्टी छोड़ने से पहले वह बीजेपी के सीनियर नेता थे। वे टीएमसी में शामिल हुए थे। लेकिन राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने से एक दिन पहले उन्होंने तृणमूल काग्रेस को छोड़ दिया था।