नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम (Praveen Gedam) ने कहा, “हमने 2027 कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों से जानकारी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट ली है। हम इसे सरकार को सौंपेंगे और मंजूरी के बाद हम इसे लागू करेंगे। इसमें से कुछ परियोजनाएं नासिक तो कुछ त्र्यंबकेश्वर (Trimbakeshwar) के लिए हैं।”