मुंबई

शिवसेना ने मोदी सरकार पर फिर साधा निशाना, देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर लगाया ये बड़ा आरोप

शिवसेना और भाजपा की राहें जब से अलग-अलग हुई हैं तब से जुबानी जंग लगातार जारी है। बीजेपी सरकार को घेरने का कोई मौका शिवसेना नहीं छोड़ती है। इसी बीच शिवसेना ने सामना के जरिए केंद्र पर फिर निशाना साधा है। इस बार शिवसेना ने देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर मोदी सरकार को घेरा है।

मुंबईSep 03, 2022 / 09:12 am

Subhash Yadav

महाराष्ट्र में मोदी का नहीं बालासाहेब का नाम चलता है

Shiv Sena Attacks Modi in Saamana: महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके साथ ही शिवसेना भी लगातार बीजेपी और केंद्र को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में शिवसेना ने फिर एक बार देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना ने मुखपत्र सामना में कहा कि सरकार आभासी तस्वीर पेश कर रही है।
शिवसेना ने आज सामना संपादकीय में बेरोजगारी पर टिप्पणी की गई है। सामना में कहा गया है कि देश में बेरोजगारी की समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है। सीएमआईई द्वारा जारी नई रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि देश में बेरोजगारी की बढ़ती संख्या विस्फोटक स्तर पर है। लेकिन केंद्र सरकार बेरोजगारी की समस्या का हल निकालने की बजाय अर्थव्यवस्था कितनी तेजी से दौड़ रही है, इसकी आभासी तस्वीर पेश करने में लगी है।
यह भी पढ़ें

महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर शिवसेना ने फिर साधा निशाना, जुल्म का जिक्र कर लगाया ये बड़ा आरोप

शिवसेना ने कहा कि सरकार देश का औद्योगिक उत्पादन कैसे तेजी से बढ़ रहा है इसके चौंका देने वाले आंकड़ों की घोषणा कर रही है। लेकिन बेरोजगारी संकट के बारे में कुछ नहीं कह रही है? सामना में लिखा कि देश में बेरोजगारी की समस्या दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है।
सामना में कहा गया कि देश के युवा काम की तलाश में भटक रहे हैं, लेकिन चूंकि किसी सरकारी या निजी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध नहीं हैं। शिवसेना ने सवाल पूछा कि क्या बेरोजगारी का यह बढ़ता संकट और रोजगार की तलाश में युवाओं का रोना सरकार के बहरे कानों तक पहुंचेगा?
गौर हो कि इससे पहले शिवसेना ने केंद्र को महंगाई के मसले पर घेरा था। शिवसेना ने कहा था कि गणपति बप्पा देश को ‘निर्भय’ बना दो, देश की जनता की आज आपसे यही दुआ है। उसे स्वीकार करें। सामना में शिवसेना ने कहा कि एक तरफ महंगाई और दूसरी तरफ सरकार के जुल्म से देश का दम घुट रहा है। कोरोना संकट भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उत्पीड़न का संकट अभी भी बना हुआ है।

Hindi News / Mumbai / शिवसेना ने मोदी सरकार पर फिर साधा निशाना, देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर लगाया ये बड़ा आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.