मुंबई। राधे मां पर नकेल कसने की शुरूआत हो चुकी है। कोर्ट के दबाव में पुलिस ने राधे मां के मामल में रिपोर्ट पेश की, जिसमें धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने और अश्लीलता फैलाने का मामला है। अब अगले 14 दिन राधे मां के लिए भारी हो सकते हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट में राधे मां के मामले में दायर पीआईएल पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने पहले से ही राधे मां के बारे में पुलिस को रिपोर्ट पेश करने का अल्टीमेटम दिया था। जैसा कि पुलिस पर इल्जाम लग रहे हैं कि पुलिस राधे मां के मामले में सुस्ती बरत रही है, वैसा ही मामले में हाई कोर्ट में भी देखने को मिला। पुलिस ने वक्त पूरा होने के बाद भी न्यायालय में मामले को गोल-गोल घुमाने की कोशिश की।
कई मामलों में चल रही है सुनवाई
राधे मां मामले पर मुंबई पुलिस ने हाई कोर्ट में दायर एफिडेविट की जा ंच का स्टेटस तो बताया, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकल पाया। पुलिस ने कुछ मामले में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, लेकिन उचित क ार्रवाई और सबूत जुटाने के नाम पर और वक्त की मांग की। राधे मां पर आरोपों की झड़ी लगी हुई है। फाल्गुनी ब्र±मभट्ट से लेकर डॉली बिंद्रा तक निक्की गुप्ता से लेकर सुरिंदर मित्तल तक राधे मां के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने और अश्लीलता फैलाने के कई मामले दर्ज करा चुके हैं और इनमें से कई मामलों की कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
सबूतों को जुटाने में जुटी पुलिस
बॉम्बे हाई कोर्ट ने राधे मां के खिलाफ दर्ज की गई शिकायतों पर मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन से इन मामलों में 2 हफ्तों के अंदर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था, लेकिन इतने वक्त के बाद भी पुलिस राधे मां के खिलाफ रिपोर्ट नहीं तैयार कर पाई। लिहाजा कोर्ट ने 2 हफ्तों का और वक्त दिया है। साथ ही कहा कि 2 हफ्ते बाद इस मामले में उचित निर्णय दे दिया जाएगा। पुलिस पर दबाव है कि वो दिए गए वक्त के अंदर राधे मां के बारे में सभी कार्रवाई को पूरा करते हुए सबूत समेत रिपोर्ट पेश करे। लिहाजा अब पुलिस राधे मां के खिलाफ सबूतों को जमा करने में जुट जाएगी और राधे मां पर नकेल कस सकती है।
Hindi News / Mumbai / बढ़ सकती हैं राधे मां की मुश्किलें, पुलिस ने पेश की रिपोर्ट