पीएम मोदी ने आज जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन के दौरान 11 लाख लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र सौंपा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों से बातचीत भी की। पीएम मोदी करीब 10 साल बाद जलगांव जिले में आये है।
यह भी पढ़ें
मुझ पर नजर रखने के लिए Z+ सिक्योरिटी… शरद पवार ने केंद्र के फैसले पर जताया संदेह
अधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब सवा 11 बजे छत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी निर्धारित कार्यक्रम ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ के लिए हेलीकॉप्टर से जलगांव के लिए रवाना हो गये। जलगांव में प्रधानमंत्री मोदी के लखपति दीदी कार्यक्रम के लिए 22 एकड़ क्षेत्र में भव्य वाटरप्रूफ मंडप बनाया गया। जलगांव में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते कार्यक्रम स्थल को तैयार करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वॉटरप्रूफ मंडप बनाने के साथ ही कार्यक्रम परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।