पीएम मोदी शनिवार शाम करीब 4 बजे ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम करीब 6 बजे बीकेसी मेट्रो स्टेशन से वे बीकेसी से मुंबई के आरे जेवीएलआर (BKC to Aarey JVLR) तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वे मुंबई के बीकेसी और सांताक्रूज स्टेशनों के बीच मेट्रो में सफर भी करेंगे।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP को लगेगा तगड़ा झटका, कद्दावर नेता छोड़ेंगे साथ!
पीएम मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड (Mumbai Metro Line-3) का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत करीब 14,120 करोड़ रुपये है। इस खंड में 10 स्टेशन होंगे, जिनमें से 9 भूमिगत होंगे। मुंबई मेट्रो लाइन-3 एक प्रमुख सार्वजनिक परिवहन परियोजना है, जो मुंबई शहर और उपनगरों के बीच आवागमन में सुधार करेगी। पूरी तरह से चालू होने के बाद लाइन-3 से प्रतिदिन करीब 12 लाख यात्रियों को सेवा मिलने की उम्मीद है। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना (Thane Integral Ring Metro Rail Project) की भी आधारशिला रखेंगे। परियोजना की कुल लंबाई 29 किमी है जिसमें 20 एलिवेटेड और 2 भूमिगत स्टेशन हैं। यह महत्वाकांक्षी मेट्रो परियोजना ठाणे शहर के सार्वजनिक परिवहन के लिए गेम चेंजर साबित होगी।
प्रधानमंत्री लगभग 3,310 करोड़ रुपये की लागत से ठाणे के छेड़ा नगर से आनंद नगर तक एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन (Elevated Eastern Freeway Extension) की आधारशिला भी रखेंगे। यह परियोजना दक्षिण मुंबई से ठाणे तक कनेक्टिविटी बेहतर करेगा।
इसके अलावा पीएम मोदी लगभग 2,550 करोड़ रुपये की लागत वाली नवी मुंबई एयरपोर्ट इंफ्लूएंस नोटिफाइड एरिया (एनएआईएनए) परियोजना के चरण-1 की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना (Navi Mumbai Airport) में प्रमुख सड़कें, पुल, फ्लाईओवर, अंडरपास और एकीकृत उपयोग वाले बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है।
प्रधानमंत्री लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ठाणे नगर निगम (Thane Municipal Corporation) की आधारशिला भी रखेंगे। ठाणे नगर निगम की इस भव्य प्रशासनिक इमारत में नगर निगम के अधिकांश विभागों के कार्यालय होंगे।