मुंबई

महाराष्ट्र में गरजेंगे PM मोदी: नासिक-कल्याण में आज जनसभा, फिर मुंबई में रोड शो, ये रहा शेड्यूल

PM Modi Maharashtra Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मुंबई के घाटकोपर में रोड शो करेंगे।

मुंबईMay 15, 2024 / 11:45 am

Dinesh Dubey

PM Modi Road Show in Mumbai : बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के ‘महायुति’ गठबंधन के लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र आ रहे हैं। वह दोपहर में दिंडोरी (नासिक) और कल्याण में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी देर शाम मुंबई में भव्य रोड (PM Modi Mumbai Road Show) शो करेंगे।

यह भी पढ़ें

‘जिंदा तो क्या, मरने के बाद भी मुझे नहीं गाड़ पाओगे’, संजय राउत को PM मोदी का करारा जवाब

महाराष्ट्र में राज्य में पांचवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है। पीएम मोदी नासिक जिले (Nashik Rally) के दिंडोरी में बुधवार दोपहर 3.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कल्याण (Kalyan Rally) में शाम 5.15 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का मुंबई के घाटकोपर में रात 6.45 बजे भव्य रोड शो होगा।

पीएम मोदी की दिंडोरी में यहां होगी जनसभा- नई APMC मैदान, जोपुल रोड, पिंपलगांव, तालुका- निफाड (नासिक)

पीएम मोदी की कल्याण में यहां होगी जनसभा- व्हर्टेक्स ग्राउंड, छत्रपती शिवाजी महाराज मैदान, आधारवाडी जेल के पास, कल्याण (पश्चिम)
मुंबई में रोड शो- घाटकोपर में 2.5 किमी लंबा रोड शो एलबीएस मार्ग पर श्रेयस सिनेमा (Shreyas Cinema) से गांधी मार्केट (Gandhi Market) तक होगा। पीएम मोदी मुंबई उत्तर-पूर्व सीट से बीजेपी प्रत्याशी मिहिर कोटेचा (Mihir Kotecha) के लिए वोट मांगेगे।
पीएम मोदी के घाटकोपर रोड शो के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। आज (15 मई) दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक कई सड़कें बंद रहेंगी। गांधी नगर जंक्शन से नौपाडा जंक्शन तक एलबीएस रोड, वहीँ माहुल घाटकोपर रोड मेघराज जंक्शन से आर.बी. कदम जंक्शन तक वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा।
बता दें कि 20 मई को महाराष्ट्र की मुंबई, ठाणे और नासिक समेत कुल 13 सीटों पर वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में राज्य की 48 सीट में से 35 पर मतदान हो चुका है। पांचवें चरण में 13 सीट पर अंतिम दौर का मतदान 20 मई को होगा।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में गरजेंगे PM मोदी: नासिक-कल्याण में आज जनसभा, फिर मुंबई में रोड शो, ये रहा शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.