यह भी पढ़ें ‘जिंदा तो क्या, मरने के बाद भी मुझे नहीं गाड़ पाओगे’, संजय राउत को PM मोदी का करारा जवाब
महाराष्ट्र में राज्य में पांचवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है। पीएम मोदी नासिक जिले (Nashik Rally) के दिंडोरी में बुधवार दोपहर 3.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कल्याण (Kalyan Rally) में शाम 5.15 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का मुंबई के घाटकोपर में रात 6.45 बजे भव्य रोड शो होगा। पीएम मोदी की दिंडोरी में यहां होगी जनसभा- नई APMC मैदान, जोपुल रोड, पिंपलगांव, तालुका- निफाड (नासिक) पीएम मोदी की कल्याण में यहां होगी जनसभा- व्हर्टेक्स ग्राउंड, छत्रपती शिवाजी महाराज मैदान, आधारवाडी जेल के पास, कल्याण (पश्चिम) मुंबई में रोड शो- घाटकोपर में 2.5 किमी लंबा रोड शो एलबीएस मार्ग पर श्रेयस सिनेमा (Shreyas Cinema) से गांधी मार्केट (Gandhi Market) तक होगा। पीएम मोदी मुंबई उत्तर-पूर्व सीट से बीजेपी प्रत्याशी मिहिर कोटेचा (Mihir Kotecha) के लिए वोट मांगेगे।
पीएम मोदी के घाटकोपर रोड शो के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। आज (15 मई) दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक कई सड़कें बंद रहेंगी। गांधी नगर जंक्शन से नौपाडा जंक्शन तक एलबीएस रोड, वहीँ माहुल घाटकोपर रोड मेघराज जंक्शन से आर.बी. कदम जंक्शन तक वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा।
बता दें कि 20 मई को महाराष्ट्र की मुंबई, ठाणे और नासिक समेत कुल 13 सीटों पर वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में राज्य की 48 सीट में से 35 पर मतदान हो चुका है। पांचवें चरण में 13 सीट पर अंतिम दौर का मतदान 20 मई को होगा।