मुंबई

PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 7600 करोड़ की सौगात, 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का किया शुभारंभ

PM Modi in Maharashtra : पीएम मोदी ने आज शिरडी एयरपोर्ट पर 645 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी।

मुंबईOct 09, 2024 / 02:37 pm

Dinesh Dubey

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (9 अक्टूबर) महाराष्ट्र को 7600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कुल 7000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नागपुर (Nagpur International Airport) के अपग्रेडेशन परियोजना की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने शिरडी एयरपोर्ट (Shirdi Airport) पर 645 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले नए एकीकृत टर्मिनल भवन की भी आधारशिला रखी। इससे शिरडी आने वाले धार्मिक पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं और सुख-सुविधाएं मिलेंगी। प्रस्तावित टर्मिनल के निर्माण की थीम साईं बाबा के आध्यात्मिक नीम के पेड़ पर आधारित है।
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुंबई, अंबरनाथ (ठाणे), नासिक, जालना, अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा और हिंगोली में स्थित 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के संचालन का शुभारंभ किया। ये कॉलेज अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीटों को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान करेंगे।
भारत को “विश्व की कौशल राजधानी” के रूप में स्थापित करने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) मुंबई का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी महाराष्ट्र के विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का भी उद्घाटन किया। वीएसके शिक्षकों, छात्रों और प्रशासकों को स्मार्ट उपस्थिती, सेल्फ स्टडी जैसे लाइव चैटबॉट के माध्यम से महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक डेटा तक पहुंच प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें-‘हरियाणा तो झांकी है, महाराष्ट्र अभी बाकी है’, जीत की हैट्रिक लगाने के बाद BJP ने भरी हुंकार

Hindi News / Mumbai / PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 7600 करोड़ की सौगात, 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का किया शुभारंभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.