मुंबई के BKC में धरती की सतह से 24 मीटर नीचे बन रहा 3-मंजिला बुलेट ट्रेन स्टेशन, इन सुविधाओं से होगा लैस
वंदे भारत आधुनिक होते भारत की तस्वीर-PM मोदी
वंदे भारत ट्रेन आज के आधुनिक होते भारत की बहुत ही शानदार तस्वीर है। यह भारत की स्पीड और स्केल दोनों का प्रतिबिंब है। अभी तक 10 ऐसी ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं और 17 राज्यों के 108 जिले वंदे भारत एक्सप्रेस से कनेक्ट हो चुके हैं। यहां के लोग एलिवेटेड कॉरिडोर का इंतजार कर रहे थे। इस कॉरिडोर से जल्द ही 2 लाख से ज्यादा ट्रेनें चलेंगी। इससे लोगों का जीवन सुगम होगा। पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश रोजगार बढ़ाता है-PM मोदी
आज देश में आधुनिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं, मेट्रो का विस्तार हो रहा है, नए-नए एयरपोर्ट्स और पोर्ट्स बनाए जा रहे हैं। भारत के इतिहास में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए रखे गए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश किया गया हर रुपया नए रोजगार की संभावना बनाता है।
गरीब और मध्यम वर्ग के हित वाली सरकार है-PM मोदी
इस बार के बजट में मध्यम वर्ग को मजबूती दी गई है। बीजेपी सरकार ने पहले 5 लाख तक की कमाई पर छूट दी और अब इसे बढ़ा कर 7 लाख तक कर दिया गया है। हमारे युवा अब ज्यादा निवेश कर पाएंगे। गरीब और मध्यम वर्ग के हित में काम करने वाली सरकार ऐसे ही फैसले लेती है।