scriptPM मोदी ने महाराष्ट्र की झोली में डाली 11200 करोड़ की विकास परियोजनाएं, सोलापुर एयरपोर्ट का किया शुभारंभ | PM Modi dedicate Rs 11200 cr projects to Maharashtra including Pune Metro Solapur airport | Patrika News
मुंबई

PM मोदी ने महाराष्ट्र की झोली में डाली 11200 करोड़ की विकास परियोजनाएं, सोलापुर एयरपोर्ट का किया शुभारंभ

PM Modi : पीएम मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये महाराष्ट्र में 11,200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

मुंबईSep 29, 2024 / 02:41 pm

Dinesh Dubey

PM Modi
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 11200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इसमें पुणे मेट्रो के नए चरण के अलावा सोलापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है। पीएम मोदी ने आज (29 सितंबर) दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 11,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया और कुछ योजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “दो दिन पहले मुझे कई बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए पुणे आना था, लेकिन भारी बारिश के कारण मुझे वो कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। इससे मेरा तो नुकसान हुआ ही क्योंकि पुणे के कण-कण में राष्ट्रभक्ति है, समाज भक्ति है… ऐसे पुणे में आना अपने आप में ऊर्जावान बना देता है, मेरा तो बड़ा नुकसान हुआ…।“
उन्होंने आगे कहा, “आज भगवान विट्ठल के आशीर्वाद से उनके भक्तों को स्नेह उपहार मिला है। सोलापुर को सीधे एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए एयरपोर्ट को अपग्रेड करने का काम पूरा कर लिया गया है। यहां के टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता बढ़ाई गई है, यात्रियों के लिए नई सुविधा तैयार की गई है। इससे विठोबा के भक्तों को काफी सुविधा होगी। भगवान विट्ठल के दर्शन के लिए अब लोग सीधे सोलापुर पहुंच सकेंगे। मैं महाराष्ट्र के लोगों को इन सभी विकास कार्यों के लिए बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।“
बता दें कि प्रधानमंत्री ने आज जिला न्यायालय से स्वर्गेट तक पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन किया। जिला न्यायालय से स्वर्गेट के बीच भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है। इस दौरान पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो फेज-1 के स्वर्गेट से कटराज एक्सटेंशन की आधारशिला भी रखी। इस पर करीब 2,955 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। लगभग 5.46 किमी का यह दक्षिणी भाग तीन स्टेशनों- मार्केट यार्ड, पद्मावती और कटराज के साथ पूरी तरह से भूमिगत होगा।
आज प्रधानमंत्री ने भारत सरकार के राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 7,855 एकड़ क्षेत्र को कवर करने वाली परिवर्तनकारी परियोजना ‘बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र’ को भी राष्ट्र को समर्पित किया। यह महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर से 20 किमी दक्षिण में स्थित है। दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारे के तहत विकसित यह परियोजना मराठवाड़ा क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिख सकती है। केंद्र सरकार ने 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कुल परियोजना लागत के साथ 3 चरणों में इस परियोजना को मंजूरी दी है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोलापुर एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया। सोलापुर में मौजूदा टर्मिनल भवन को सालाना लगभग 4.1 लाख यात्रियों को सेवा देने के लिए पुनर्निर्मित किया गया है। आज प्रधानमंत्री भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला भी रखी।

Hindi News / Mumbai / PM मोदी ने महाराष्ट्र की झोली में डाली 11200 करोड़ की विकास परियोजनाएं, सोलापुर एयरपोर्ट का किया शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो