मुंबई

PM मोदी ने युवाओं से मांगे सुझाव, कहा- तीसरे कार्यकाल के 125 दिन के प्लान में शामिल करूंगा

PM Modi 125 Days Vision :

मुंबईMay 15, 2024 / 07:27 pm

Dinesh Dubey

PM Modi in Maharashtra : महाराष्ट्र में पांचवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (15 मई) ठाणे जिले के कल्याण में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चुनाव में जीत का भरोसा जताते हुए युवाओं से अपने तीसरे कार्यकाल के लिए सुझाव भी मांगे है।

यह भी पढ़ें

‘योजना बनाने के लिए हम धर्म नहीं देखते, सबको लाभ देते हैं’, विपक्ष पर PM मोदी का बड़ा हमला

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “हम 4 जून के बाद जो काम करेंगे उसका ब्लूप्रिंट लेकर आगे बढ़ रहे हैं। लोग इसको लेकर मेरे आत्मविश्वास पर सवाल उठाते हैं… मैं आपको बता दूं, यह मेरा आत्मविश्वास नहीं बल्कि लोगों से मिलने वाला आशीर्वाद है जो मुझे आश्वस्त करता है।“

‘125 दिन के विजन में 25 दिन युवाओं के’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मैं देश के युवाओं से एक पर्सनल आग्रह करना चाहता हूं। इन दिनों मैं जिन नौजवानों से मिला हूं, उन्होंने मुझे बहुत अच्छे सुझाव दिए हैं। मेरा मन करता है कि ये जो मेरा 100 दिन का विजन है, इसे मैं 125 दिन का बनाऊं। जो 25 दिन मैं नए जोड़ रहा हूं… मैं चाहता हूं कि मेरे देश के नौजवानों के मन में जो भी विचार आएं वो मुझे भेजें… मैं उनमें से कुछ सुझाव छांटकर, बढ़े हुए उन 25 दिनों में जोड़ना चाहता हूं।“

कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

कल्याण के व्हर्टेक्स ग्राउंड (छत्रपती शिवाजी महाराज मैदान) में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा, “देश पहली बार 25 करोड़ गरीब भाई-बहनों को गरीबी से बाहर निकलते देख रहा है। पहली बार हर गरीब के लिए पक्के मकान बनाने का काम पुरजोर चल रहा है। पहली बार हर घर नल से जल अभियान सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पहली बार गरीब के पास बीमारी में मुफ्त इलाज के लिए गारंटी कार्ड है।“
मुस्लिम आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस कभी भी विकास की बात नहीं कर सकती। कांग्रेस केवल हिंदू-मुसलमान करना जानती है। इनके लिए विकास का मतलब है- सिर्फ उन लोगों का विकास जो उन्हें वोट देते हैं।“
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस पाकिस्तान के सामने भारत को आतंकी हमलों से बचाने की भीख मांगती थी। जब से आपने मुझे मौका दिया, भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले करके जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। अब पाकिस्तान हमें परमाणु हमले की धमकी नहीं देता।“

‘PM ऐसा चुनो जो ताकतवर भारत के लिए कड़े, बड़े फैसले ले सके’

इससे पहले आज दोपहर में नासिक के डिंडोरी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, “हम तो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से काम करने वाले लोग हैं। ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने का है। ऐसा पीएम, जो ताकतवर भारत बनाने के लिए कड़े और बड़े फैसले ले सके। हमने कभी किसी का धर्म नहीं देखा। सबके लिए योजनाएं बनाईं, सबको योजनाओं का लाभ दिया।“

Hindi News / Mumbai / PM मोदी ने युवाओं से मांगे सुझाव, कहा- तीसरे कार्यकाल के 125 दिन के प्लान में शामिल करूंगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.